प्रस्तुत लेख में जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा, भेद, उदाहरण आदि का विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया गया है। यह विद्यार्थियों को आने वाली कठिनाइयों का ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इसके अध्ययन से आप जातिवाचक संज्ञा का संपूर्ण ज्ञान हासिल करेंगे और इस क्षेत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे।
जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा
संज्ञा के प्रमुख तीन भेद माने गए हैं , जिसमें जातिवाचक एक है। जातिवाचक से हमारा संबंध उन सभी से है जो एक वर्ग तथा जाति की ओर संकेत करते हैं। जैसे – गाय , पशु , सिपाही , फौजी , डॉक्टर , वकील , यह सभी एक जाति की ओर संकेत करते हैं।
परिभाषा:- जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति या वर्ग का बोध होता हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं जैसे – पुलिस , डॉक्टर , वकील , पर्वत , मनुष्य , लड़का , पुस्तक , गांव आदि।
पुलिस , डॉक्टर , वकील , मनुष्य , लड़का आदि कहने पर उस पूरी जाति पूरे समूह का बोध होता है , ना की किसी एक व्यक्ति विशेष का।
अतः यह जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है।
जातिवाचक संज्ञा के भेद
जातिवाचक संज्ञा के दो भेद माने गए हैं –
1. द्रव्यवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा किसी पदार्थ , द्रव्य आदि का बोध कराते हैं। जैसे – लोहा , लकड़ी , सोना , चांदी , दूध , जल आदि।
2. समूहवाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा – इसके अंतर्गत किसी एक व्यक्ति की ओर संकेत ना होकर उससे संबंधित पूरे समूह समुदाय आदि का बोध होता है। जैसे – सेना , सभा , कक्षा , पुलिस , परिवार , वकील , डॉक्टर आदि।
अन्य संज्ञा के भेदों की जानकारी भी प्राप्त करें
जातिवाचक शब्द
- स्वामी
- मनुष्य
- देव
- पशु
- शिशु
- बच्चा
- लड़का
- माता
- पिता
- नारी
- कवि
- वक्ता
- व्यक्ति
- स्त्री
- मित्र
- बूढ़ा
- युवा
- पंडित
- राष्ट्र आदि।
ध्यान देने योग्य बात –
जातिवाचक संज्ञा का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के रूप में
कभी-कभी जातिवाचक संज्ञा का प्रयोग व्यक्तिवाचक के रूप में भी किया जाता है – उदाहरण के लिए समझे तो
“पंडित” जातिवाचक शब्द है। किंतु अगर हम कहते हैं “पंडित जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे” तो हमारा ध्यान जवाहरलाल नेहरू की ओर चला जाता है।
अतः यह व्यक्तिवाचक के रूप में प्रयोग सिद्ध होता है।
“महात्मा” जाति वाचक शब्द है। किंतु “महात्मा जी का स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान था” कहने पर महात्मा गांधी का स्मरण हो आता है।
अतः यह व्यक्तिवाचक संज्ञा के रूप में परिवर्तित हो जाता है।
यह भी पढ़ें
संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।
अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi
सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Sarvanam in hindi
हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution
निष्कर्ष –
उपरोक्त अध्ययन से स्पष्ट होता है कि जातिवाचक वह शब्द होते हैं जो पूरे जाति , समूह , समुदाय , वर्ग की ओर संकेत करते हैं।
जिससे पूरे जाति समाज का बोध होता है , ज्ञान होता है।
जैसे वकील कहने पर पूरे वकील जाती का ध्यान आता है। पुलिस कहने पर कोई एक पुलिस नहीं अपितु संपूर्ण पुलिस समुदाय का ध्यान आता है।
अतः यह सभी जाति वाचक शब्द हैं।
आशा है या लेख आपको पसंद आया हो तथा आपके ज्ञान की वृद्धि हो सकी हो।
जातिवाचक संज्ञा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर संपर्क कर सकते हैं।