Junk Food 10 Lines in Hindi

आधुनिक समाज विज्ञापन से अधिक प्रभावित होता है। यही कारण है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लजीज और स्वादिष्ट व्यंजन का इस प्रकार से बढ़ा चढ़ाकर विज्ञापन करती है जिससे दर्शक उस व्यंजन का स्वाद लेने को लालायित हो जाता है। यहां से व्यक्ति अपनी क्षुधा पूर्ति का कार्य करता है प्रस्तुत लेख में आप जंक फूड के विषय में पढ़ेंगे।

Junk Food 10 Lines in Hindi

Junk Food 10 Lines in Hindi, dibba band khane ke liye nibandh, dibba band khane ka nibandh, fast food ke liye nibandh
Junk Food 10 Lines in Hindi

1 आज के लोगों में आलस कूट-कूट कर भरा है जिसके कारण जंक फूड का व्यापार जोर-शोर से चल रहा है।

2 मुंह का स्वाद बदलने और चटकारा लेकर खाने की गलत आदत लोगों को लगता जा रहा है।

3 जंक फूड कुछ समय के लिए मुंह का स्वाद बदल देता है। किंतु उसके दूरगामी गलत प्रभाव शरीर पर पडते हैं।

4 जंक फूड से अनेकों बड़ी बीमारियां शरीर को गिरफ्त में ले लेती है जिसमें कैंसर, दिल की बीमारी शामिल है।

5 जंक फूड बच्चों को विशेषकर आकर्षित करता है। अगर बच्चों को घर पर उनके पसंद का स्वास्थ्य वर्धक नाश्ता खाना दिया जाए तो उन्हें जंक फूड से बचाया जा सकता है।

6 अजीनोमोटो जैसे हानिकारक केमिकल जंक फूड में प्रयोग किया जाता है जो लोगों में जंक फूड खाने की की आदत डालता है।

7 विक्रेता मोटी कमाई के लालच में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं वह सस्ते तेल, मसाले आदि का प्रयोग करते हैं जिससे बीमारियां अधिक तीव्र गति से व्यक्ति को अपने गिरफ्त में लेता है।

8 लोगों को घर में बनाए गए भोजन महंगे और समय की बर्बादी लगती है मगर यह डिब्बाबंद खाना शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है।

9 विदेश में डिब्बाबंद खाना खाने की परंपरा है जिसके कारण वहां बच्चों में भी मोटापा, उच्च रक्तचाप आदि की समस्या स्पष्ट देखी जा सकती है।

10 जंक फूड को नकारते हुए हमें शुद्ध शाकाहारी भोजन की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि हम एक दीर्घायु तथा निरोगी जीवन यापन कर सकें।

संबंधित लेख भी पढ़ सकते हैं

10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

Guru Nanak Dev Ji Nibandh 10 line In Hindi

दशहरा पर १० से २० वाक्य ( 10 Lines on Dussehra in Hindi )

10 Lines on Diwali in Hindi( दीपावली पर निबंध)

10 Lines on Christmas in Hindi(क्रिसमस पर निबंध)

My Best Friend 10 Lines in Hindi

Mera Gaon 10 Lines in Hindi

गाय पर निबंध (Cow 10 Lines in Hindi)

india 10 lines in hindi अपने देश भारत पर कुछ पंक्तियाँ

संज्ञा

अलंकार

सर्वनाम 

हिंदी वर्णमाला

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

उपसर्ग

क्रिया

समास

अव्यय

विशेषण

क्रिया विशेषण

कारक

पर्यायवाची शब्द

मुहावरे 

विलोम शब्द

लोकोक्तियाँ

संधि

वचन की संपूर्ण जानकारी

शब्द शक्ति

काल

junk food in hindi nibandh, fast food ke liye nibandh,
junk food in hindi nibandh

समापन

1 जंक फूड का प्रचलन आज पूरे जोरों पर है,

2 लोग अपने मुंह का स्वाद बदलने तथा छोटे-मोटे शुभ अवसरों पर भी पार्टी देने की परंपरा बन गई है। जिसमें बाहर मॉल रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड खाया जाता है।

3 यह खाने में निश्चित रूप से स्वादिष्ट और लजीज लगता है।

4  यह क्षणिक स्वाद शरीर को दीर्घकालिक कष्ट देता है।

5 इसमें प्रयोग किए गए तेल घी तथा मसाले मोटे मुनाफे के चक्कर में निम्न स्तर का होता है। जो शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है।

6 इसके कारण शरीर अनेकों ऐसे रोग से ग्रसित हो जाता है जिसमें जीवन भर की गाढ़ी कमाई क्षणभर में व्यय हो जाता है।

7 समाज को जागरूक होने के साथ-साथ अपने आदतों को सुधारना होगा।

8 छोटे-छोटे बच्चों को डिब्बाबंद खाना खाने से बचाना होगा। उन्हें संतुलित पौष्टिक आहार घर पर ही मिले तो वह बाहर की ओर आकर्षित नहीं होंगे।

9 बालकों को बाहर के जंक फूड के विषय में शिक्षित करना होगा उनके हानिकारक लक्षणों से अवगत कराना होगा।

10 अगर विद्यालय शिक्षा में जंक फूड के गलत प्रभाव को पढ़ाया जाए तो हमारा समाज शिक्षित हो सकता है।

11 यह तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक यहां जंक फूड से मोटी कमाई करने वाली इंडस्ट्री अपना मोह भंग ना करें।

12 आज अनेकों ऐसे फास्ट फूड तथा जंक फूड के विज्ञापन देखने को मिलते हैं।

13 आपने गौर किया होगा कभी हरे साग-सब्जी, फल आदि का विज्ञापन नहीं किया जाता क्योंकि इसमें अधिक मुनाफा नहीं है।

14 अगर व्यक्ति बीमार नहीं होगा तो इससे फार्मा इंडस्ट्री कैसे फले-फूलेगी हमें जागरूक होना होगा।

उपरोक्त लेख आपको कैसा लगा अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें

Leave a Comment