My Best Friend 10 Lines in Hindi

एक सच्चे दोस्त का जीवन में होना काफी अहम होता है। जिस प्रकार अर्जुन के सच्चे मित्र श्री कृष्ण थे उन्होंने उनका युद्ध भूमि में भी मार्गदर्शन किया। ठीक उसी प्रकार सच्चा मित्र जीवन के सुख दुख में सच्चा साथ देता है। वह दोस्त औरों की तरह अकेला छोड़कर नहीं जाता बल्कि दुख को अपना दुख मानता है और अपने सुख में अपने दोस्त को शामिल करता है। आज का लेख ऐसे दोस्ती को समर्पित यह निबंध।

My Best Friend 10 Lines in Hindi

1 मेरा एक सच्चा दोस्त है जिसका नाम ध्रुव है।

2 हमारी दोस्ती को लगभग बारह वर्ष हो गए हैं।

3 मेरा दोस्त मेरे सुख-दुख में हमेशा साथ रहता है, मेरे बीमारी में वह मेरे घर मेरी देखरेख करने के लिए भी रुकता है।

4 मेरे मन के भावों को मां के बाद वह समझने वाला है। मेरे मन की बात वह आसानी से जान लेता है चाहे वह खुशी की बात हो या दुख की।

5 मेरे मित्र को मेरे घर के सदस्य भी अच्छे से जानते हैं, वह भी उन्हें बेटे के समान मानते हैं। हम दोनों भी एक दूसरे को अपना भाई मानते हैं।

6 एक सच्चा दोस्त खुशनसीब व्यक्ति को ही नसीब होता है, और वह खुशनसीब व्यक्ति शायद मैं भी हूं जो मुझे इतना खूबसूरत बातों को समझने वाला दोस्त मिला है।

7 हम दोनों एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं। एक साथ खेलते और यहां तक की पढ़ाई भी करते हैं।

8 हम दोनों दोस्तों का सपना है आगे भविष्य में जो भी रोजगार करना है साथ ही मिलकर करना है।

9 मैं और मेरा दोस्त घूमना पसंद करते हैं, हम अक्सर छुट्टी के समय कहीं दूर घूमने निकल जाते हैं। जहां खूब मस्तीयों के साथ अपने दोस्ती को निभाते हैं।

10 मैं और मेरा दोस्त एक दूसरे को भली भांति जानते हैं इसलिए कोई हमारे दोस्ती के बीच दरार डालने का प्रयास करता भी है तो हम फिजूल की बातों में ध्यान नहीं देते।

संबंधित लेख का भी अध्ययन करें

10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

दशहरा पर १० से २० वाक्य ( 10 Lines on Dussehra in Hindi )

10 Lines on Diwali in Hindi( दीपावली पर निबंध)

10 Lines on Christmas in Hindi(क्रिसमस पर निबंध)

जीवन युद्ध है आराम नहीं पर निबंध लिखिए

प्रदूषण पर निबंध

कबीर के दोहे व्याख्या सहित – Kabir ke dohe

संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।

रस की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण

अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi

सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण 

हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution

उपसर्ग की संपूर्ण जानकारी

क्रिया की परिभाषा, उदहारण, भेद

समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद

अव्यय की परिभाषा, भेद, और उदाहरण

विशेषण की परिभाषा, भेद, तथा उदाहरण

उपसंहार

दोस्ती किसी भी रिश्ते में मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है। जिस किसी को एक अच्छा और सच्चा दोस्त नसीब है वह इस जीवन में खुश नसीब है। एक सच्चा दोस्त ना केवल आपकी तारीफ करता है बल्कि आपकी कमियों को गलतियों को बिना झिझक बताता है और उसे ठीक करवाता है ताकि आप एक बेहतरीन इंसान बन सके। ऐसा दोस्त हर किसी को नसीब नहीं होता।

यह दोस्त ठीक भगवान श्री कृष्ण के समान होते हैं जो युद्ध भूमि में भी नीति और ज्ञान की शिक्षा देकर धर्म का साथ देने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हुआ अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम लेख को और अधिक सुधार सकें

Leave a Comment