खुद का परिचय 10 लाइन में लिखो My Self In Hindi 10 Lines

स्वयं को दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कुछ शब्दों की आवश्यकता होती है, जिससे आपके व्यक्तित्व उभर कर दूसरे के सामने प्रस्तुत हो सके। प्रस्तुत लेख आपके लिए विद्यालय, विश्वविद्यालय तथा इंटरव्यू आदि के लिए कारगर हो सकता है। इंटरव्यू के समय अपने बारे में कुछ शब्द कहने को बोला जाता है। आप इस लेख का प्रयोग करते हुए अपने बारे में कुछ शब्दों को व्यक्त कर सकते हैं जिससे आपके व्यक्तित्व से सामने वाला व्यक्ति परिचित हो सके। आपके बोलने की शैली स्वयं को व्यक्त करने का ढंग जान सके।

स्वयं के लिए 10 लाइन लिखो

1मेरा नाम निशांत है मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं

2 मुझे पुराने गाने सुनना तथा पुराने कवियों के बारे में जानना उनकी जीवनशैली को समझना अच्छा लगता है।

3 खाली टाइम में मैं नजदीक के पुस्तकालय जाता हूं और वहां पुराने कवियों तथा लेखकों के विषय में जानकारी एकत्रित करता हूं।

4 मुझे खाना बनाना, और तरह-तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाना अच्छा लगता है मैं अपने मन को तरोताजा रखने के लिए अधिक से अधिक जगह घूमने की कोशिश करता हूं।

5 सामूहिक जगह पर कुछ देर बैठ कर मैं वहां के क्रियाकलाप को बारीकी से देखता हूं और जीवन के मर्म को समझने की कोशिश करता हूं।

6 भविष्य में मुझे मौका मिले तो मैं समाज सेवा के क्षेत्र में आना चाहूंगा मेरा अनुभव कहता है सच्चे दिल से समाज की सेवा करने से उत्तम कुछ नहीं है।

7 गरीबी को मैंने बारीकी से देखा है और यह अध्ययन किया है कि शिक्षा के अभाव में गरीबी ज्यादा कष्ट दाई होती है इसलिए गरीब तथा अभावग्रस्त क्षेत्र में शिक्षा का कार्य करना मुझे अच्छा लगता है।

8 अपने शरीर को ठीक प्रकार से रखने के लिए मैं सुबह शाम पार्क जाता हूं और वह बच्चों के साथ खेलने की कोशिश करता हूं ताकि मैं उस उम्र के बच्चों से तारतम्यता बनाए रख सकूं।

9 मेरा मानना है कि समाज के लिए कुछ करने से पूर्व मुझे स्वयं को सशक्त बनाना पड़ेगा ताकि मुझसे लोग प्रेरित हो और मेरी बातों को ध्यान से सुने।

10 मुझे गीता तथा राम चरित्र मानस के दोहे पढ़ने बहुत अच्छे लगते हैं जो सामाजिक सरोकार से संबंधित होते हैं और जीवन का मार्ग प्रदर्शन करते हैं।

संबंधित लेख भी पढ़ें

10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

सुभाष चंद्र बोस के बारे में 10 लाइन

Guru Nanak Dev Ji Nibandh 10 line In Hindi

दशहरा पर १० से २० वाक्य ( 10 Lines on Dussehra in Hindi )

10 Lines on Diwali in Hindi( दीपावली पर निबंध)

10 Lines on Christmas in Hindi(क्रिसमस पर निबंध)

10 Lines on New Year in Hindi (नववर्ष पर 10 वाक्य)

10 Lines on Lohri in Hindi (लोहड़ी पर निबंध)

10 Lines on Basant Panchami in Hindi(सरस्वती पूजा पर निबंध)

Republic Day 10 Lines in Hindi (गणतंत्र दिवस)

india 10 lines in hindi अपने देश भारत पर कुछ पंक्तियाँ

My Best Friend 10 Lines in Hindi

Mera Gaon 10 Lines in Hindi

Junk Food 10 Lines in Hindi

गाय पर निबंध (Cow 10 Lines in Hindi)

जीवन युद्ध है आराम नहीं पर निबंध लिखिए

प्रदूषण पर निबंध

समापन

उपरोक्त लेख के माध्यम से आप स्वयं को दूसरों के समक्ष किस प्रकार प्रस्तुत करना है जान सके होंगे आप कुछ ही शब्दों में स्वयं को दूसरों के समक्ष कैसे प्रस्तुत कर सके यह आप जान गए होंगे आपके कुछ शब्द ही आपके व्यक्तित्व और आप के विषय में जानकारी उपलब्ध करा देते हैं आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हुआ अपने सुझाव देता विचार कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम लेख को और अधिक सुधार के साथ प्रस्तुत कर सके।

Leave a Comment