कबीर कक्षा ग्यारहवीं ( प्रश्न उत्तर व्याख्या सहित )
कबीर दास अंतरा भाग-एक ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने को मिलेगा। इस लेख में आप कबीर का संक्षिप्त जीवन परिचय , पाठ का परिचय , व्याख्या तथा परीक्षा के अनुरूप महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकेंगे। कबीरदास समाज सुधारक तथा एक कवि थे। उनकी लेखनी सदैव व्यर्थ के कर्मकांड को उजागर करना और समाज को एकजुट …