पुरुषवाचक सर्वनाम ( परिभाषा, भेद, उदाहरण )

इस लेख के माध्यम से आप पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा, भेद, उदाहरण का विस्तृत अध्ययन करेंगे। अंततः आप पुरुषवाचक सर्वनाम का समग्र ज्ञान हासिल करते हुए स्वयं इस सर्वनाम को बनाने तथा समझाने के काबिल हो सकेंगे।

जैसा कि हम जानते हैं जो शब्द संज्ञा के बदले में प्रयोग किए जाते हैं उसे हम सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम के छः भेद में से प्रथम भेद पुरुषवाचक सर्वनाम को माना गया है।

संज्ञा का अध्ययन करते हुए हमने समझा था वह व्यक्ति, वस्तु तथा स्थान के नाम को संज्ञा कहा जाता था।

यहां इन नामों का प्रयोग ना कहते हुए (सांकेतिक) सर्वनाम शब्द का प्रयोग किया जाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा

वह सर्वनाम शब्द जो व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान आदि के नाम के बदले प्रयोग किए जाते हैं। उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता है।

इसमें तीन प्रकार के पुरुष माने गए हैं – वक्ता , श्रोता तथा अन्य पुरुष

इसे ही उत्तम पुरुष , मध्यम पुरुष तथा अन्य पुरुष माना गया है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

इसके प्रमुख तीन भेद माने गए हैं – १ उत्तम पुरुष , २ मध्यम पुरुष,  ३ अन्य पुरुष

  1. उत्तम पुरुष सर्वनाम – इसके अंतर्गत वक्ता अपने नाम के स्थान पर उन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है , जिससे उसके स्वयं की ओर संकेत जाता हो। जैसे – मैं , हम , मेरा , हमारा आदि।
  2. मध्यम पुरुष सर्वनाम – इसके अंतर्गत श्रोता या वह व्यक्ति होता है जिससे बातचीत किया जा रहा हो। इसके अंतर्गत उन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है जिससे श्रोता की ओर संकेत रहता है। जैसे – तुम , तुम्हारा , आप , तु , तुमको , आपको आदि।
  3. अन्य पुरुष सर्वनाम – इसके अंतर्गत वक्ता-श्रोता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की उपलब्धता होती है। जब दो व्यक्तियों के बीच किसी तीसरे के लिए बात किया जाता है , तो बिना नाम लिए सर्वनाम के शब्दों से उसे चिन्हित किया जाता है , वहां अन्य पुरुष होता है। वह सर्वनाम शब्द है – वह , उसे , उसका , उन्हें , उनका , वह , उसने , उन्होंने आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

1 उत्तम पुरुष – मैं,हम,मैंने,हमने,मेरा,हमारा,मुझे,मुझको,

  • मैं कल दिल्ली में था वहां खूब बारिश हो रही थी।
  • हम कल विद्यालय में खूब मस्ती करेंगे।
  • मैंने ₹10 की 5 पेंसिल खरीदी जो बेहतरीन थी।
  • हमने पेंसिल से सुंदर लेख लिखा जिससे खुश होकर अध्यापक ने प्रशंसा की।
  • मेरा घर विद्यालय से 3 किलोमीटर दूर है।
  • मुझे कल बहुत तेज भूख लगी थी।
  • मुझको परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हैं।

2 मध्यम पुरुष – तु,तुम,तुमने,तुझे,तूने,तुम्हें,तुमको,तुमसे,आपने,आपको।

  • तू कल कहां गया था।
  • तुम मुझे कल फोन करना।
  • तुमने मेरी पेन देखी है ?
  • तुझे कितनी बार सिखाता हूं मगर सीखने को राजी नहीं।
  • तूने आज योग किया कि नहीं ?
  • तुम्हें देखता हूं तो रितिक रोशन की याद आ जाती है।
  • तुमको न जाने कब समझ आएगा समझा समझा कर थक गया हूं।
  • आपने मुझे पार्टी में नहीं बुलाया था।

3 अन्य पुरुष – वह,यह,वे,ये,इन,उन,उनको,उनसे,इन्हें,उन्हें,इससे,उसको।

  • वह कल दिल्ली जा रहा है।
  • वह मेरे रिश्तेदार हैं
  • उनको जाकर कहो शरारत ना करें।
  • उन्हें स्पष्ट संदेश दिया गया है।
  • वह लाख समझाने पर भी नहीं मानते।

पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं १ उत्तम पुरुष २ मध्यम पुरुष ३ अन्य पुरुष।

ध्यान देने योग्य बात

पुरुषवाचक सर्वनाम भी ‘तू’ शब्द का प्रयोग मध्यम पुरुष के अंतर्गत किया जाता है। इसका प्रयोग – मान सम्मान तथा निरादर दोनों पक्षों में किया जाता है।

जैसे –

१ तू वहां क्यों गया था , जब मैं बार-बार मना करता हूं।

२ तू मेरे जिगर का टुकड़ा है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

१ प्रश्न – रचना पुरुषवाचक सर्वनाम का सही भेद है –

(क)कौन

(ख) क्यों

(ग) मैं

(घ) क्या

 उत्तर – मैं (उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम)

२ प्रश्न – खेलते-खेलते उसे चोट लग गया था। किस पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद के अंतर्गत आएगा ?

(क) मध्यम पुरुषवाचक

(ख) अन्य पुरुषवाचक

(ग) उत्तम पुरुष वाचक

(घ) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

उत्तर – अन्य पुरुषवाचक

३ प्रश्नमैं’ पुस्तक पढ़ रहा हूं रेखा अंकित शब्द का सर्वनाम बताइए।

उत्तर – उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम होगा।

४ प्रश्न – ‘तुम’ जा रहे हो रेखांकित शब्द का सर्वनाम क्या होगा।

उत्तर – मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

५ प्रश्न – ‘वह’ घर पर नहीं है रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है।

उत्तर – अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम।

यह भी पढ़ें –

संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।

अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi

सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण

हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

निष्कर्ष –

उपर्युक्त अध्ययन से स्पष्ट होता है कि पुरुष वाचक सर्वनाम के अंतर्गत तीन प्रकार के व्यक्तियों क की भूमिका होती है। प्रथम पुरुष (वक्ता) , मध्यम पुरुष (श्रोता) अन्य पुरुष (कोई अन्य व्यक्ति जिसके विषय में कहां जा रहा है किंतु वह वहां उपलब्ध नहीं हो)।

यह सर्वनाम के 6 भेदों में से एक है।

आशा है या लेख आपको पसंद आया हो तथा आपके ज्ञान की वृद्धि हो सकती हो।

संबंधित विषय से प्रश्न पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में लिखकर संपर्क करें।

Leave a Comment