सर्वनाम – निम्नलिखित वाक्य को ध्यानपूर्वक पढ़िए
- श्याम ने श्याम के पिता से कहा कि श्याम श्याम के मित्र के साथ सुमित की माता जी को देखने जा रहा है।
- सीता ने गीता को बताया कि सीता कल गीता के घर नहीं गई थी।
उपर्युक्त वाक्य को पढ़कर आपको कैसा लगा ? इसमें कई सारी त्रुटियां है उनको गौर से देखिए।
वाक्य शुद्ध रूप से इस प्रकार होंगे –
- श्याम ने अपने पिता से कहा कि मैं अपने मित्र सुमित के साथ उसकी माता जी को देखने जा रहा हूं।
- सीता ने गीता को बताया कि कल वह उसके घर नहीं गई थी।
दोनों वाक्य को पढने पर आपको कौन सा अच्छा लगा आशा है दूसरा वाला वाक्य अवश्य ही अच्छा लगा होगा। क्योंकि दूसरे वाक्य में संज्ञा के शब्दों को बार बार प्रयोग नहीं किया गया है अपितु उसके बदले दूसरे शब्दों/ सर्वनाम का प्रयोग किया गया है।
सर्वनाम की परिभाषा – Definition of Sarvanam
जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं , उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे – वह , यह , मैं , तुम , उसका , उसकी , आप , तुम्हें , किसके , कहां आदि।
सर्वनाम के भेद – Types of sarvanam
सर्वनाम के छः भेद हैं –
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक
- अनिश्चयवाचक
- संबंधवाचक
- प्रश्नवाचक
- निजवाचक
1 पुरुषवाचक सर्वनाम ( Personal Pronoun )
मैं जब खेलने गया था। तुम नहीं आए थे। वह लोग भी आए थे।
उपर्युक्त वाक्यों में मोटे काले अक्षरों से जो शब्द लिखे गए हैं उसको ध्यान से देखने पर स्पष्ट होता है कि मैं वक्ता तुम श्रोता तथा व अन्य के लिए प्रयोग किया जाता है।
जिस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए तथा श्रोता अथवा अन्य व्यक्ति के लिए करता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं –
- १ उत्तम पुरुष सर्वनाम First Person
- २ मध्यम पुरुष Second Person
- ३ अन्य पुरुष Third Person
उत्तम पुरुष सर्वनाम – First Person
बोलते , लिखते समय जब व्यक्ति स्वयं को संबोधित करता है वहां उत्तम पुरुष सर्वनाम माना जाता है। जैसे – मैं , हम , मेरा , मुझे , आदि।
- मैं नौवीं कक्षा में पढ़ता हूं।
- मैं दिल्ली में रहता हूं मेरी नानी बंगाल में रहती है।
- मुझे भूख लगती है तो बहुत गुस्सा आता है।
- मेरी मां स्वादिष्ट भोजन बनाती है।
- मेरे शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान मिला।
- हम भारतीयों पर अंग्रेजों ने अनेकों अत्याचार किए।
- हमारे लिए बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया।
- देश के सैनिक सीमा पर खड़े रहते हैं ताकि हम सुरक्षित रहें।
- हमारी एकता देख कर दुश्मन भी घबराता है।
( मैं , मैंने , मुझे , मुझसे , मेरे द्वारा ,हमे , हमको , मुझे , मेरे लिए , मुझ से , मेरा , मेरी , मुझ पर , हम , हमने , हमें , हम से , हमारे द्वारा , हमारे लिए , हमारे , हमारी , हम में , हम पर आदि शब्द )
मध्यम पुरुष सर्वनाम – Second Person
जिस वाक्य को लिखते – बोलते अथवा सुनते समय ऐसा प्रतीत हो कि वह किसी सुनने वाले या पढ़ने वाले से संबंधित वाक्य है वहां मध्यम पुरुष सर्वनाम माना जाता है। जैसे – तुम , आप , तुम्हें , तुझे , तुम्हारा , तुमको आदि।
- तुमको कितना समझाया किंतु समझ नहीं आया।
- कल सुबह तुम कहां जा रहे थे
- तुम्हारे पिताजी क्या कार्य करते हैं।
- कल मैं आपके कार्यालय आऊंगा आपसे मिलने
- तुम्हारी नानी का घर कहां है
- कल मैं दिल्ली घूमने जा रहा हूं क्या तुम मेरे साथ चलोगे ?
- तुम्हारे बोलने की कला बेहद शानदार है।
( तू , तुमने , तुझे , तेरे से , तेरे द्वारा , तेरे लिए , तुझसे , तेरा , तेरी , तुझ में , तुझ पर , तुम , तुमने , तुम्हें , तुमसे , तुम्हारे द्वारा , तुम्हें , तुम्हारे लिए , तुम से , तुम्हारा , तुम्हारी , तुम पर आदि शब्द )
अन्य पुरुष सर्वनाम – Third Person
जिस वाक्य को बोलते अथवा लिखते समय ऐसा प्रतीत हो जिसमें किसी अन्य व्यक्ति के लिए शब्दों का प्रयोग किया गया हो , वहां अन्य पुरुष सर्वनाम माना जाता है। जैसे – वह , उसका , उन्हें , वे , उन्होंने , उनको आदि।
- कल मैं जब खेल रहा था तो वह मुझे दिखाई दिया।
- परीक्षा भवन में वे लोग अनुचित कार्य कर रहे थे।
- बैंक ऑफिस के बाहर काफी भीड़ थी।
- जब मैं बाजार जा रहा था उन्होंने रास्ता बंद कर दिया।
- वह कितना जल्दी में था की पर्स सड़क पर गिर गया और ध्यान भी नहीं दिया।
- कल जब मैंने चोर को पकड़ा तो उसने भगा दिया।
- उन्होंने मेरे पास आकर खेलने के लिए कहा।
- उनसे बात हो गई है सब ठीक हो जाएगा।
( वह , उसने , उसे , उससे , उसके द्वारा , उसके लिए , वह , उन्होंने , उन्हें , उनसे , उनके द्वारा , उसका , उसकी , उस पर , उसमें , उनसे , उनके , उनकी , उन पर आदि शब्द )
2. निश्चयवाचक सर्वनाम ( Demonstrative Pronoun ) – Nishchay Vachak Sarvanam
यह मेरी पुस्तक है। वह घर मेरी बुआ का है। यह कार मेरे पिताजी की है।
उपर्युक्त वाक्य में गाढे काले अक्षर से लिखे गए शब्दों को गौर से देखिए। यह शब्द सर्वनाम के शब्द हैं जिसको पढ़ने पर यह स्पष्ट होता है कि यह किसी निश्चय व्यक्ति की सामग्री अथवा वस्तु है।
जो सर्वनाम किसी व्यक्ति , वस्तु की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करते हैं , वह निश्चयवाचक कहलाते हैं।
- यह मेरी बुआ का घर है।
- मेरी कार वहां खड़ी थी।
- वह रास्ता दिल्ली की ओर जाता है।
- वह जो सफेद परिधान में जा रहे हैं वह रमेश के भैया हैं।
- यह घड़ी सुरेश की है जो कल यहां भूल गया था।
- यह मेरे विद्यालय के कपड़े हैं।
- इसमें वह सब खूबियों पाई जाती है जो सेव में पाई जाती है।
- इनके द्वारा किया गया कार्य शानदार होता है।
- विद्यार्थी देशभक्ति की कहानी सुनाने की जिद कर रहे थे इस पर शिक्षक ने देशभक्ति की कहानी सुनाई।
( यह , इनसे , इसे , इससे , इसके द्वारा , इसके लिए , इसका , इसके , इसकी , इसमें , इस पर , यह , इन्होंने , इन्हें , उन्होंने , इनसे , इनके द्वारा , इनके लिए , इन्हें , इनकी , इनमें , इनपर , आदि शब्द )
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( Indefinte Peronoun ) – Anishchay Vachak Sarvanam
यहां कोई खेल रहा था , उसी ने कार का शीशा तोड़ा होगा। खाने में कुछ ऐसा डाला है जिससे स्वाद खराब हो गया।
उपर्युक्त वाक्यों को ध्यान से पढ़ने पर गाढ़े काले अक्षर से प्रतीत होता है कि कार्य संपन्न हुआ तो है , किंतु किसने और क्यों , कब , कैसे किया या हुआ यह प्रतीत नहीं हो रहा। सूचना पूर्ण रूप से ना होकर अपूर्ण है। अतः यहां अनिश्चयवाचक सर्वनाम होगा।
जिस सर्वनाम के पद में किसी वस्तु या पदार्थ का निश्चित बोध ना हो वहां और अनिश्चयवाचक होता है।
- उसने ना जाने क्या खाया कि पेट में दर्द शुरू हो गया।
- वहां कोई है जो रात से बैठा हुआ है।
- मोहन दिल्ली जा रहा था न जाने क्यों वापस लौट गया।
- रमेश अमेरिका पढ़ने गया है न जाने कब लौट कर आएगा।
- दुश्मन घात लगाकर बैठे हैं कभी भी हमला करने के लिए।
( सब , सबने , सब को , सबसे , सबके लिए , सब का , सब से , सब के , सब की , सब में , सब पर आदि शब्द )
4. संबंधवाचक सर्वनाम ( Relative Pronoun ) – Sambandh Vachak Sarvanam
संबंध सर्वनाम – जो सर्वनाम वाक्य उपवाक्य में प्रयोग किए गए दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ संबंध प्रकट करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं उन्हें संबंधबोधक कहते हैं।
जैसे – जो , सो , जिसने , जिसका , जैसा आदि।
- जो जैसा करता है वैसा भरता है।
- जैसा कर्म करेगा वैसा फल भोगेगा।
- जैसा आहार वैसा व्यवहार
- जिसने खोया उसने पाया।
( जो , जिसने , जिसे , जिसका , जिसके द्वारा , जिसके लिए , जिससे , जिसकी , जिस पर , जिसमें , जिनको , जिनसे , जिनके द्वारा , जिनके लिए , जिन पर आदि शब्द )
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम ( Interrogative Pronoun ) – Prashna vachak Sarvanam
प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिस वाक्य अथवा शब्द में सर्वनाम शब्द का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए होता है वहां प्रश्नवाचक माना जाता है। जैसे – क्या , कौन , किसके , किसका , कब आदि।
- वहां कौन है ?
- उसके साथ कौन जा रहा था ?
- तुम्हारे हाथ में क्या है ?
- कब से कर रहे थे ?
- रमेश विद्यालय कब गया ?
- क्या आज बैंक बंद है ?
- दिल्ली जाने का क्या साधन है ?
- मुंबई में आतंकी हमला किसने किया था ?
- संसद भवन कहां है ?
- ताजमहल किसने बनवाया ?
( कौन , किसने , किससे , किस से , किसके द्वारा , किसके लिए , किसपर , किसमें , किन के लिए , किनको , कब , क्यों , कैसे आदि शब्द )
6. निजवाचक सर्वनाम ( Reflexive Pronoun ) – Nij vachak Sarvanam
निजवाचक सर्वनाम – जिस वाक्य में सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से निजत्व या स्वयं का बोध होता है , वहां निजवाचक मानते हैं। जैसे – आप , आदि।
- उसने आप ही रुपए दिए।
- मैं भोजन आप ही खा लूंगा आप चिंता ना करें।
- मैं आप ही चला जाऊंगा आप विश्राम करें।
- मेरा बेटा विद्यालय आप ही चला जाता है।
- मैं स्वयं चला जाऊंगा
- वह स्वयं आया था
- वह अपनी पुस्तक स्वयं लेकर गया
( स्वयं , खुद , आप , अपने , अपनी , अपना , आदि शब्द )
पुरुषवाचक तथा निजवाचक सर्वनाम में अंतर
आप शब्द का प्रयोग पुरुषवाचक
तथा निजवाचक दोनों ही सर्वनामों में होता है फिर भी दोनों में अंतर है।
पुरुषवाचक आप शब्द का प्रयोग मध्यम पुरुष में अपने से बड़ों के लिए किया जाता है। जबकि निजवाचक में आप शब्द का प्रयोग तीनों पुरुषों में किया जाता है। इसका प्रयोग स्वयं के अर्थ में अपने आप किया जाता है जैसे –
आप खाना खा लीजिए – पुरुषवाचक
मैं आप खा लूंगा – निजवाचक
वह स्वयं आया था – निजवाचक
पुरुषवाचक आप शब्द का प्रयोग वचन होते हुए भी नित्य बहुवचन में किया जाता है , उसके साथ हमेशा बहुवचन की क्रिया आती है। परंतु निजवाचक आप शब्द का प्रयोग दोनों वचनों तथा तीनों पुरुषों में होता है।
याद रखने वाली बातें
- जो शब्द संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं।
- इसके के 6 भेद है।
- पुरुषवाचक के तीन भेद हैं।
- निजवाचक और पुरुषवाचक में स्पष्ट अंतर है।
यह भी पढ़ें
Sangya in Hindi Grammar – संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।
अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi
Hindi varnamala | हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution
रस की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण
श्रृंगार रस – भेद, परिभाषा और उदाहरण
प्रश्न अभ्यास
प्रश्न 1 चाय में कुछ गिर गया। मे कौन सा सर्वनाम होगा ?
उत्तर – अनिश्चयवाचक ।
प्रश्न 2 हिमालय , उसका ,दिल्ली , वह ,मीरा , सीता। सर्वनाम शब्दों का चयन करें।
उत्तर – उसका , वह सर्वनाम है बाकी सभी संज्ञा है।
प्रश्न 3 सर्वनाम ‘यह’ का सही विकल्प क्या होगा ?
१ निश्चय वाचक २ निजवाचक
३ अनिश्चयवाचक ४ पुरुषवाचक
उत्तर – निश्चयवाचक ।
प्रश्न 4 दरवाजे पर कौन खड़ा है ? सही सर्वनाम क्या होगा।
उत्तर – प्रश्नवाचक ।
प्रश्न 5 वह यहां स्वयं आया था। कौन सा सर्वनाम होगा ?
उत्तर – निजवाचक।
प्रश्न 6 यह मेरी पुस्तक है , वह मेरी बुआ का घर है। कौन सा अलंकार होगा ?
उत्तर – निश्चयवाचक ।
निष्कर्ष
आज हम यह लेख विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर लिख रहे हैं। उनके कठिनाई के स्तर को हम भली-भांति समझते हैं। उन्हें किस प्रकार संज्ञा , सर्वनाम और अन्य व्याकरण के अंगों को समझने में कठिनाई आती है। अतः उनके कठिनाई के स्तर पर हम इस लेख को तैयार कर रहे हैं। आशा है आपके ज्ञान वर्धन में सहयोगी साबित हो सके।
यह लेख किसी भी विद्यार्थी के शिक्षा में अपना योगदान दे सके तो इस लेख की सार्थकता होगी।
बहुत अच्छा सर जी आपने आसान भाषा में समझाया यह कितना सरल था आज समझ पाया स्कुल में तो कभी नहीं समझ पाता क्योकि वहां केवल चैप्टर ही पढ़ाते हे ग्रामर नहीं बहुत बहुत धन्यवाद सर आप ऐसे ही लिखते रहिये
आज मेरे बेटे ने मुझसे सर्वनाम की परिभाषा पूछी तो मैं उसे बता नहीं सका। जब गूगल पर सर्च किया तो आपकी वेबसाइट पढ़ने का अवसर मिला यहां आपने बहुत ही सुंदर और व्यवस्थित तरीके से सर्वनाम की समस्त जानकारियां उपलब्ध कराई है आज मुझे अपने विद्यार्थी जीवन की याद आ गई।
Thank you for the great explanation of pronouns. Could you please help me understand how is anyapurushavachak sarvanam different from nichayavachak. Pronouns like Yaha, Vaha, ye are used in both cases. Kindly help.