एक विद्यार्थी होने के नाते आप अवकाश हेतु पत्र कैसे लिख सकते हैं आज के लेख में हम सीखेंगे।
व्यक्ति की कुछ अपनी निजी जिंदगी भी होती है, जिसके लिए वह अपने नियमित क्रियाकलापों से कुछ समय या दिन स्वयं के लिए लेना चाहता है। कोई व्यक्ति ऑफिस में कार्य कर रहा है तो कोई किसी के साथ रहकर कार्य कर रहा है। कहीं विद्यार्थी नियमित विद्यालय जा रहा है। किसी भी प्रकार की नियमित क्रिया से अवकाश प्राप्त करने के लिए औपचारिक, अनौपचारिक रूप से पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ती है।
आज के लेख में हम उन सभी प्रकार के पत्र को समाहित कर रहे हैं, जिसका आम जीवन से सरोकार रहता है। इसको पढ़कर आप अपने अनुसार पत्र लिख सकते हैं।
अवकाश हेतु पत्र
यहां आप विभिन्न प्रकार के अवकाश पत्र का अध्ययन करेंगे , जो सभी क्षेत्रों से संबंधित हो सकता है। आप इस रूपरेखा का पालन करते हुए स्वयं के लिए पत्र लिख सकते हैं।
अपनी उपयोगिता अनुसार उसका प्रयोग कर सकते हैं , यह एक संकेत मात्र पत्र है।
पत्र लिखने का मूल कारण औपचारिक रूप से अवकाश प्राप्त करना या सूचित करना होता है।
जिसके माध्यम से आप अपनी बात को मजबूती से कह सकते हैं।
लिखित प्रमाण सदैव के लिए सुरक्षा का कार्य करते हैं। अतः किसी भी प्रकार की अवकाश हेतु पत्र अवश्य लिखा जाना चाहिए।
बुखार के कारण विद्यालय आने में असमर्थता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु पत्र लिखें।
सेवा में
प्रधानाचार्य
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय
बलरामपुर
उत्तर प्रदेश
विषय – बुखार के कारण विद्यालय आने में असमर्थ हेतु अवकाश पत्र।
महोदय
मैं विकास कक्षा आठवीं बी में पढ़ता हूं मुझे कुछ दिनों से बुखार के साथ-साथ पेट दर्द की शिकायत है। डॉक्टर को दिखाने पर उन्होंने कुछ दिन घर पर आराम करने की सलाह दी है।
अधिक कमजोरी तथा बुखार के कारण मैं कुछ दिनों के लिए विद्यालय नहीं आ सकूंगा।
मुझे अपने पढ़ाई की भी चिंता है , अतः मैं घर पर रहकर यथोचित स्वाध्याय करता रहूंगा। यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 3 दिन की अवकाश स्वीकृत कर कृतार्थ करें।
धन्यवाद
दिनांक 20/2/2019
आपका विश्वासी
विकास कुमार
कक्षा आठवीं बी
आप किसी निजी कंपनी में कार्य करते हैं अपने प्रबंधक से एक दिन की अवकाश हेतु पत्र लिखें।
सेवा में
प्रबंधक
सूर्या सिक्योरिटी लिमिटेड
रामनगर
दिल्ली 11001
विषय – एक दिन की अवकाश हेतु पत्र।
महोदय
मैं विनोद कुमार आपकी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करता हूं। मेरी तैनाती वर्तमान समय में आदर्श नगर में है। स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण मैं 1 दिन का अवकाश चाहता हूं।
इससे पूर्व मैंने कभी अवकाश के लिए आवेदन पत्र नहीं दिया है।
आप मेरी मजबूरियों को समझ सकते हैं , मैं विश्वास दिलाता हूं एक दिन के अवकाश के बाद पुनः कार्य पर लौट आऊंगा।
यह अवकाश मेरे वार्षिक अवकाश में से कटौती की जाए।
अतः आपसे विनम्र निवेदन करता हूं मेरे द्वारा मांगी गई अवकाश को स्वीकृत कर मुझे कृतार्थ करें
धन्यवाद
दिनांक 15 फरवरी 2019
आपका विश्वासी
विनोद कुमार
सिक्योरिटी गार्ड
सीरियल नंबर – 5039
यह भी पढ़ें
पत्रकारिता लेखन के विभिन्न प्रकार
अभिव्यक्ति और माध्यम ( class 11 and 12 )
निष्कर्ष –
आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो , यह अवकाश हेतु पत्र विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में प्रयोग किए जा सकते हैं।
प्रारूप यही रहेगा उसके सामग्री तथा लेखन अपने अनुसार कर सकते हैं।
यह पत्र लिखन की समझ को विकसित करने के उद्देश्य से लिखा गया है। आशा है यह लेख आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। इस विषय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर संपर्क कर सकते हैं।