10 Lines on New Year in Hindi

परिवर्तन जीवन का शाश्वत सत्य है, जड़ तथा चेतन में परिवर्तन ही सृष्टि को चलाएमान रखती है। नववर्ष का आगमन नविन ऊर्जा, सकारात्मक विचार आदि का द्योतक है। विगत वर्ष जो कुछ रह गया हो जिस लक्ष्य से चूक हुई हो उन सभी को पूर्ण करने की शक्ति और साहस का संचार नववर्ष में संभव है। प्रस्तुत लेख में आप नव वर्ष से संबंधित निबंध पढ़ेंगे।

10 Lines on New Year in Hindi (नववर्ष पर 10 वाक्य)

1 जनवरी के 1 तारीख को ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार नववर्ष मनाया जाता है। यह मूल रूप से पाश्चात्य देशों का नववर्ष है।

2 क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है इसी दिन से नव वर्ष का उत्साह अपने शबाब पर होता है।

3 नववर्ष नए विचार, नए संकल्प, नए लक्ष्य तय करने का दिन होता है। पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा का दिन होता है।

4 नववर्ष पर अपने सगे संबंधियों के साथ मिलना और उत्साह मनाने की परंपरा है।

5 जनवरी का महीना भारत में सर्दियों का मौसम होता है, फिर भी यहां 31 दिसंबर की रात जश्न का माहौल देखा जा सकता है।

6 सभी अपने सगे-संबंधी तथा मित्रों को शुभकामनाएं देते हैं, जीवन में तरक्की करने का विश्वास दिलाते हैं।

7 नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग काफी समय से योजना बनाते हैं इस दिन कहीं विशेष योजना बनाकर घूमने, या लजीज व्यंजन का स्वाद लेने अपने प्रिय जनों के साथ निकल जाते हैं।

8 घर, बाजार तथा चारों ओर उत्साह का माहौल होता है जगह-जगह रंग-बिरंगी सजावट देखने को मिलती है।

9 लोगों को इस शानदार अवसर पर नए संकल्प लेनी चाहिए मगर लोग इस त्यौहार को, मदिरापान जुआ आदि में बर्बाद कर देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए।

10 भारतीय नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है इससे जुड़ी विभिन्न प्रकार की पौराणिक कथा भी है।

11 भारत में 1 अप्रैल से वित्तीय लेखा-जोखा का नववर्ष माना जाता है।

10 lines on new year in hindi, new year par 10 vakya me nibandh, new year essy, navvarsh par 10 line likho
10 lines on new year in hindi

My Best Friend 10 Lines in Hindi

Mera Gaon 10 Lines in Hindi

Junk Food 10 Lines in Hindi

संबंधित लेख भी पढ़ सकते हैं

10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi

Guru Nanak Dev Ji Nibandh 10 line In Hindi

दशहरा पर १० से २० वाक्य ( 10 Lines on Dussehra in Hindi )

10 Lines on Diwali in Hindi( दीपावली पर निबंध)

10 Lines on Christmas in Hindi(क्रिसमस पर निबंध)

गाय पर निबंध (Cow 10 Lines in Hindi)

india 10 lines in hindi अपने देश भारत पर कुछ पंक्तियाँ

निष्कर्ष

1 नववर्ष का त्यौहार निश्चित रूप से शानदार है।

2 यह नए संकल्प सकारात्मक विचार तथा नवीन ऊर्जा ग्रहण करने का समय है।

3 अपने दूर-सूदूर रहने वाले रिश्तेदारों, मित्रों को याद करने का समय होता है। उनके साथ समय व्यतीत करने का अवसर होता है।

4 बाजार निश्चित रूप से सजे होते हैं, घर परिवार में भी उत्साह का माहौल होता है।

5 लोग इस अवसर का पूरे वर्ष इंतजार करते हैं तब जाकर यह अवसर आता है।

6 कुछ लोग इस अवसर को अज्ञानता वश नष्ट कर देते हैं।

7 लोगों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए नए संकल्प, नए लक्ष्य, सकारात्मक विचार ग्रहण करना चाहिए।

8 किंतु कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते वह अपने मित्रों के साथ मदिरापान करते जुआ खेलते इस शानदार अवसर को गंवा देते हैं।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हुआ अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम लेख में और अधिक सुधार कर सकें।

Leave a Comment