अव्ययीभाव समास की परिभाषा, भेद, उदाहरण

इस लेख में अव्ययीभाव समास की परिभाषा, भेद, उदाहरण तथा कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों का अभ्यास करेंगे।

इस लेख के अध्ययन से आप समास तथा अव्ययीभाव समास की गहन जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही आप अपने साथियों को भी बता पाने में सक्षम हो सकेंगे।

अव्ययीभाव समास की परिभाषा

जिस समस्त पद में पूर्वपद अर्थात पहला शब्द प्रधान होता है वहां अव्ययीभाव समास होता है। जैसे –

बेमतलब -बे+मतलब = बिना मतलब के

प्रतिक्षण – प्रति+क्षण = हर क्षण।

समास किसे कहते है

समास का शाब्दिक अर्थ संक्षिप्तीकरण होता है। अर्थात वह दो या दो से अधिक शब्द जिन को जोड़कर एक शब्द का निर्माण हो सके वहां समास होता है। इसके छः भेद है।

अव्ययीभाव की पहचान कैसे करें

इस समास का पद यथा और अव्यय जैसे शब्दों से होता है। निम्नलिखित उदाहरण में देख सकते हैं।

इसकी एक खासियत और है कि इस समास का रूप नहीं बदलता तथा विभक्ति चिन्ह का प्रयोग नहीं किया जाता।

अव्ययीभाव समास के उदाहरण

समस्तपद  समास विग्रह  समास विग्रह 
आजीवन आ+जीवन जीवन भर
यथामति यथा+मति मती के अनुसार
भरपेट भर+पेट पेट भर कर
घड़ी-घड़ी घड़ी+घड़ी घड़ी के बाद घड़ी
प्रतिदिन प्रति+दिन दिन-दिन
आजन्म आ+जन्म जन्म भर
यथाशक्ति यथा+शक्ति शक्ति के अनुसार
यथाशीघ्र यथा+शीघ्र जितना शीघ्र हो सके
रातोंरात रातों+रात रात ही रात में
आमरण आ+मरण मरने तक
निडर नि+डर बिना डर के
बेखटके बे+खटके खटके के बिना
बेमतलब बे+मतलब बिना मतलब के
प्रतिक्षण प्रति+क्षण हर समय/ हर क्षण
कानोंकान कानों+कान कान ही कान में
अनजाने अन+जाने जाने बिना
प्रतिमास प्रति+मास हर मास
बाकायदा बा+कायदा कायदे के अनुसार
दिनोंदिन दिनों+दिन दिन ही दिन में
आरक्षण आ+रक्षण रक्षित किया हुआ
प्रतिपल प्रति+पल हर पल
बेकाम बे+काम बिना काम के
अपूर्ण अ+पूर्ण बिना पूर्ण, अधूरा
हरसाल हर+साल हरेक साल
अनुक्रम अनु+क्रम क्रमानुसार
भरपूर भर+पूर पूरा भर कर
प्रत्येक प्रति+एक एक-एक
यथासामर्थ्य यथा+सामर्थ्य सामर्थ के अनुसार
यथाक्रम यथा+क्रम क्रम के अनुसार
यथाविधि यथा+विधि विधि के अनुसार
बेशक बे+शक शक के बिना
बखूबी ब+खूबी खूबी के साथ
बेअसर बे+असर बिना असर के

 

यह भी पढ़ें-

संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।

अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi

सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Sarvanam in hindi

हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution

उपसर्ग की संपूर्ण जानकारी

क्रिया की परिभाषा, उदहारण, भेद

समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद

 

निष्कर्ष-

उपर्युक्त अध्ययन से हमने पाया कि अव्ययीभाव समास का पूर्वपद प्रधान होता है। यह समास का एक भेद है। यह मूल शब्दों के साथ मिलकर पूरे शब्द का रूप तथा अर्थ परिवर्तित कर देता है।

अर्थात पूर्वपद के कारण मूल शब्द पर प्रभाव पड़ता है ,अतः यह अव्ययीभाव समास की विशेषता है।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो आपके ज्ञान की वृद्धि हुई हो। आपके प्रश्नों के उत्तर यहां मिल चुके हो किसी प्रकार का प्रश्न फिर भी आपके मन में रहता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर संपर्क करें।

Leave a Comment