इस लेख में प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण का विस्तृत रूप से अध्ययन करेंगे। अंत में सर्वनाम का संपूर्ण ज्ञान हासिल करते हुए प्रश्नवाचक सर्वनाम के विषय में अपने ज्ञान का विस्तार करेंगे।
लेख के अंत में आप प्रश्नवाचक सर्वनाम को बनाने की कला स्वयं में विकास कर सकेंगे एवं साथ ही अपने मित्रों को समझाने की काबिलियत हासिल कर सकेंगे।
प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण सहित पूरी जानकारी
परिभाषा
वह सर्वनाम शब्द जो वाक्य में प्रयुक्त होकर पूरे वाक्य को सवाल के रूप में परिवर्तित कर देता है, वह प्रश्नवाचक सर्वनाम की श्रेणी में आता है। जिससे सर्वनाम के प्रयोग से वस्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्न उत्पन्न होता है वहां प्रश्नवाचक सर्वनाम माना जाता है।
जैसे
- क्या तुम चाहते हो मैं दिल्ली जाऊं ?
- किसने कहा कि मैं कल देर रात घर लौटा था ?
- क्या हुआ अगर मैं बाहर खाना खाकर आया ?
- दरवाजे पर कौन खड़ा है ?
- मोटरसाइकिल इतनी तेज कौन दौड़ा रहा है?
उपर्युक्त वाक्यों में सर्वनाम क्या,किसने,कौन का प्रयोग किया गया है , जो पूरे वाक्य को सवाल के रूप में परिवर्तित कर देता है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत व्यक्ति का बोध कराने वाले सार्वनामिक शब्द ‘कौन’ , तथा वस्तु बोधक शब्द ‘क्या’ है।
- वहां कौन खड़ा है ?
- दरवाजे के पीछे कौन खड़ा है ?
- कौन कहता है की मैं कल विद्यालय नहीं गया ?
- वह अपने साथ क्या लेकर जा रहा है ?
- तुम कर क्या कर रहे थे ?
- क्या मैं तुम्हारे साथ चल सकता हूं ?
- तुम बाजार से क्या लेने गए थे ?
- तुम यहां क्या कर रहे हो ?
- आप कौन हैं और मुझसे क्या चाहते हैं ?
भविष्य में यहां अन्य उदाहरण भी जरूर जोड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें
नीचे दिए गए लेख के माध्यम से आप पुरुषवाचक निश्चयवाचक और अनिश्चयवाचक सर्वनाम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप व्याकरण की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तथा संख्या अलंकार सर्वनाम जैसे विषयों को पूरा समझना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए लेख जरूर पढ़ना चाहिए.
संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।
अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण
सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण
हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी
निष्कर्ष
उपर्युक्त अध्ययन कर हमने पाया कि,प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द वह होते हैं जिससे वाक्य सवाल के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। इसके अंतर्गत व्यक्ति का बोध कराने वाले शब्द कौन है तथा वस्तु का बोध कराने वाला शब्द क्या प्रमुख है।
यह टॉपिक इतना आसान था कि इसमें ज्यादा कुछ आपको समझाने के लिए नहीं मिला परंतु अगर आप अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भरपूर ज्ञान दिया जाएगा. इसलिए आप हमारे द्वारा लिखे गए अन्य लेख को भी अवश्य पढ़ें.
आशा है यह आपको पसंद आया होगा,आपके ज्ञान की वृद्धि हो सकी हो।
साथ ही अपने सर्वनाम तथा प्रश्नवाचक सर्वनाम का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया होगा।
संभवत किसी प्रकार का प्रश्न आपके मन में आ रहे होंगे , अपने इन प्रश्नों को कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।