द्वंद्व समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद

इस लेख में आप द्वंद्व समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद आदि की संपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे। द्वंद्व समास को सरल बनाने के लिए हमने कठिनाई स्तर का चयन किया है।

जहां विद्यार्थियों को समझने में दिक्कत आती है उसे हमने सरल बनाने का भी पूरा ध्यान रखा है। इसलिए इस लेख को पढ़ने के बाद आप स्वयं द्वंद्व समास का निर्माण कर सकते हैं तथा अपने साथियों को बता सकते हैं।

किसी पद या दो से अधिक शब्दों का संक्षिप्तीकरण समास कहलाता है। इसके अंतर्गत दो शब्दों को जोड़कर संक्षिप्त करने की प्रवृत्ति होती है।

द्वंद्व समास की परिभाषा

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘और’ तथा ‘या’ आदि पद आते हैं उसे द्वंद्व समास कहते हैं।

जैसे – सीताराम = सीता और राम।

द्वंद्व समास का उदहारण

समस्तपद विग्रह
भाई-बहन भाई और बहन
छोटा-बड़ा छोटा और बड़ा
खट्टा-मीठा खट्टा और मीठा
अन्न-जल अन्न और जल
राम-लक्ष्मण राम और लक्ष्मण
आटा-दाल आटा और दाल
धूप-छांव धूप और छांव
पाप-पुण्य पाप और पुण्य
धूप-दीप धूप और दीप
भला-बुरा भला और बुरा
राजा-प्रजा राजा और प्रजा
खरा-खोटा खरा और खोटा
ऊंचा-नीचा ऊंचा और नीचा
नमक-तेल नमक और तेल
राम-श्याम राम और श्याम
नर-नारी नर और नारी
देवी-देवता देवी और देवता
लाभ-हानि लाभ और हानि
जन्म-मरण जन्म और मरण
दूध-दही दूध और दही
माता-पिता माता और पिता
यश-अपयश यश अपयश
देव-असुर देव और असुर
अमृत-पान अमृत और पान
गौरी-शंकर गौरी और शंकर

अन्य समास की जानकारी भी प्राप्त करें

अव्ययीभाव समास

तत्पुरुष समास

कर्मधारय समास

द्विगु समास

यह भी पढ़ें –

संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।

अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi

सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण 

हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution

उपसर्ग की संपूर्ण जानकारी

क्रिया की परिभाषा, उदहारण, भेद

समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद

निष्कर्ष –

उपर्युक्त अध्ययन से हमने पाया कि दो शब्दों के बीच विग्रह करने पर और, या का भेद आता है। दोनों शब्दों का अलग-अलग महत्व तथा अर्थ है।

ऐसे शब्द द्वंद्व समास कहलाते हैं। उपयुक्त उदाहरण से हमने स्पष्ट किया।

आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो आपके ज्ञान की वृद्धि हो सकी हो तथा आपको इस विषय में कुछ सहायता मिल पाई हो।

फिर भी किसी प्रकार का प्रश्न आपके मन में उठता है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

Leave a Comment