मुहावरे का विशाल संग्रह अर्थ एवं उदाहरण सहित

प्रस्तुत लेख में मुहावरे उनके अर्थ तथा व्याख्या को प्रस्तुत किया गया है, जो विद्यार्थियों या प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आप इसके अध्ययन से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

शब्दों तथा पद का वह समूह जो लक्षण के आधार पर मिलते जुलते अर्थ प्रतीत कराता हो उसे मुहावरा कहते हैं। इसके अंतर्गत शब्दार्थ नहीं बल्कि वाच्यार्थ का महत्व होता है।

निम्नलिखित कुछ प्रमुख मुहावरे अर्थ और व्याख्या सहित लिखे गए हैं। इनकी व्याख्या को सामान्य जीवन से जोड़ा गया है ताकि आप अपने ज्ञान के अनुसार उसकी व्याख्या को अपने अनुभव से बदल सके।

‘अ’ शब्द से प्रमुख मुहावरे उदाहरण सहित

1. अगर मगर करना – टाल-मटोल करना

सुधीर को जब भी पढ़ाई के लिए उसके पिता कैसे हैं वह टालमटोल करने लगता है।

2. अक्ल पर पत्थर पड़ना – मूर्खतापूर्ण व्यवहार करना

राजा को अध्यापक कितना ही गणित का फार्मूला लिखवा दें उसे याद ही नहीं होता जैसे उसके अक्ल पर पत्थर पड़ा हो।

3. अंधे की लाठी – सहारा होना

गांव में राजो मां जो, आंखों से नहीं देख सकती, उसके परिवार में उसका इकलौता लड़का है जो उस अंधे की लाठी बना हुआ है।

4. अपना राग अलापना – अपनी ही बात को बार-बार दोहराना

प्रशासन के सामने अपनी कितनी भी समस्याओं को बताते रहो, प्रशासन है कि अपना अलग ही राग अलाप ता रहता है। वह केवल अपनी मनमानी करता है।

5. अंग-अंग ढीला होना – काफी थक जाना

आज किसान का आंदोलन था, जिसके कारण सभी बसें बंद थी, ऑफिस पैदल चलकर जाना पड़ा जिससे मेरा अंग अंग ढीला हो गया।

6. अंगारे उगलना – क्रोधित होना

रमेश ने अपने मित्र का पेन कहीं खो दिया, जिससे उसका मित्र रमेश पर अंगारे उगलने लगा, क्योंकि वह पेन मित्र का प्यारा था।

7. अपना उल्लू सीधा करना – अपना काम निकालना

उदाहरण

समझदार लोग दो कम पढ़े लिखे लोगों को आपस में लड़ वाकर सदैव अपना उल्लू सीधा करते हैं।

8. अंधेरे घर का उजाला – इकलौता पुत्र

हामीद अपनी बुड़िया दादी के घर का एकमात्र उजाला था। उसके अम्मी अब्बू बचपन में ही गुजर गए थे। अमीना अब हामिद के सहारे ही अपना जीवन जी रही थी।

9. अक्ल का दुश्मन – मूर्ख

जहां कहीं भी दिमाग लगाने की आवश्यकता होती है टोनी अपना दिमाग नहीं लगाता। वह तो अक्ल का दुश्मन है सदैव अक्ल के बिना ही काम करता है।

10. अपनी खिचड़ी अलग पकाना – समूह में रहते हुए अलग कार्य करना

कक्षा के कुछ विद्यार्थियों ने अपना अलग समूह बना रखा है, जो पूरी कक्षा के विद्यार्थियों से अलग रहकर अपनी खिचड़ी अलग पकाते हैं।

11. अंगूठा दिखाना – साफ-साफ मना करना

उदाहरण

वैसे तो रोज श्याम मेरी साईकिल चलाया करता था, जब उसकी नई साइकिल आई , मैंने चलाने के लिए मांगी तो उसने अंगूठा दिखा दिया।

12. अपने मुंह मियां मिट्ठू – स्वयं की प्रशंसा करना

गर्मी की छुट्टी के बाद जब सभी विद्यार्थी कक्षा में लौटे तब, सभी अपने अनुभव बताने लगे। तभी हामिद अपने नानी घर की खूब-खूब प्रशंसा करता रहा वह अपने मुंह मिट्ठू बना हुआ था।

13. अंत पाना – भेद जानना

शिवाजी की सेना ने मुगलों की सेना में शामिल होकर उसके रणनीति का अंत पाया। जिसके कारण शिवाजी की सेना मुगलों पर सदैव विजय प्राप्त करती रही।

14. अपना सा मुंह लेकर रह जाना – लज्जित होना

मोहन महंगा फोन लेकर रास्ते में बात करता हुआ जा रहा था, तभी पीछे से झपट मारो ने उसका फोन छीन लिया और भाग गए। वह अपना सा मुंह लेकर रह गया।

15. अपने पैरों पर खड़ा होना – आत्मनिर्भर होना

सुधीर के मां-बाप उसे बचपन में अकेला छोड़ कर मर गए। उसके बाद सुधीर ने अपने मेहनत और परिश्रम से अपने पैरों पर खड़े होकर दुनिया को दिखाया।

16. अंगारों से खेलना – खतरा मोल लेना

भारतीय सेना का प्रशिक्षण इतना कठिन होता है कि, वह विषम परिस्थितियों में भी अंगारों से खेलना जानते हैं।

17. उंगली पर नचाना – अपने वश में करना

असलम ने उधार पर ₹10000 लिए जब चुकाने की बारी आई तो वह उंगली पर नचाने लगा, वह पैसा देना ही नहीं चाहता।

‘आ’ से प्रमुख मुहावरे

1. आंखें चार होना – प्रेम होना

गंगा के घाट पर पारो से मिलकर महीप की आंखें चार हो गई।

2 .आटे दाल का भाव मालूम होना – जीवन की हकीकत को जानना

कमाई के लिए निकलने पर आदमी को आटे दाल का भाव मालूम हो जाता है।

3. आंखों में धूल झोंकना – धोखा देना

एक नामी कंपनी के कर्मचारी अपने मालिक की आंखों में धूल झुकते थे जिसके कारण कंपनी घाटे के कारण बंद करनी पड़ी।

4. आग में घी डालना – क्रोध को भड़काना

संदीप के पिताजी संदीप को डांट ही रहे थे, तभी उसका मित्र आकर उसकी पुरानी गलतियों को भी बताने लगा। जिस पर संदीप के पिता जी का क्रोध और बढ़ गया।

5. आंखों से गिरना – अपना सम्मान खोना

सलीम का मालिक उस पर खूब विश्वास किया करता था, एक दिन उसने मालिक के घर से चोरी की, तब से वह मालिक की आंखों से गिर गया।

6. आंखें चुराना – छुप-छुपा कर रहना

₹10000 लेकर टोनी अब जैसे गायब ही हो गया, कभी सामने पडता भी है तो वह आंखें चुराने लगता है।

7. आंच ना आने देना – संकट से बचाना

देश की सेना अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है, वह अपने देश पर किसी प्रकार का आंच आने देना नहीं चाहती, इसलिए दिन रात मुस्तैद रहती है।

8. आंखें दिखाना – गुस्सा करना

कक्षा में विद्यार्थी शोर-शराबा कर रहे थे, तभी शिक्षक ने उन्हें आंख दिखाई तब से पूरी कक्षा में अशांति फैली हुई थी।

9. आंसू पीकर रह जाना – दुख को अकेले सहना

उदाहरण

लाचारी तथा सहायता की आवश्यकता पर जब कोई परिवार का व्यक्ति पूछने नहीं आता तब आंसू पीकर रह जाना ही पड़ता है।

10. आसमान सिर पर उठाना – शोर मचाना

शिक्षक के कक्षा से बाहर जाते ही विद्यार्थियों ने आसमान सिर पर उठा लिया।

11. आंखों में रात काटना – रात भर जागकर बिताना

एक गरीब आदमी अमीर बनने के सपने देखता-देखता आंखों में ही रात काट लेता है अर्थात उसे नींद नहीं आती।

12. आकाश पाताल एक करना – कठिन परिश्रम करना

घर में आर्थिक तंगी को देखते हुए सुरेश ने नौकरी पाने के लिए आकाश पाताल एक कर दिया।

13. आकाश के तारे तोड़ना – असंभव कार्य करके दिखाना

लोग कहते थे यह गरीब का बच्चा है नहीं पढ़ पाएगा, उसने पढ़ा ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी नौकरी पाकर आकाश के तारे तोड़कर लोगों को दिखाया।

14. आस्तीन का सांप होना – साथी बनकर धोखा देना

टोनी सदैव साथ रहता और दोस्त होने का ढोंग रचता रहा, किंतु अवसर पाकर उसने इतना नुकसान किया जो एक दुश्मन भी नहीं कर सकता। वह तो आस्तीन का सांप निकला।

15. आंखें फेरना – बदल जाना

विपरीत परिस्थितियों में ईश्वर भी आंखे फेर लेता है, लोगों को लगता है यह उसके कर्मों का फल है।

16. आंखें पथरा जाना – रास्ता देखते-देखते थक जाना

मेले में बूड़िया का बेटा बचपन में खो गया था, आज तक उसके लौट कर आने का रास्ता देखते हुए उसकी आंखें पथरा गई।

17. आपे से बाहर होना – स्वयं पर वश ना होना

उदाहरण

जैसे ही पड़ोसी को मालूम हुआ उसके कार का शीशा बच्चों ने खेल-खेल में तोड़ दिया, वह आपे से बाहर हो गया और अपशब्द कहने लगा।

18. आकाश पाताल का अंतर – वास्तविकता से सामना

एक रईस लड़का जब कमाने के लिए बाहर निकला तो उसे आकाश पाताल का अंतर मालूम हुआ। उसे मालूम हुआ कि लोग किस प्रकार कठिन परिश्रम करके पैसे कमाते हैं।

19. आंखों में खटकना – अच्छा नहीं लगना

एक महिला को जब से पड़ोस में चोरी करते देखा, वह महिला निरंतर मेरे आंखों में खटक ने लगी।

20. आकाश से बातें करना – बहुत ऊंचा उठना

रमेश ने अपने जीवन में इतनी मेहनत की, वह सफलता के शिखर पर जा पहुंचा जहां सामान्य लोगों की बस की बात नहीं होती। आज वह आकाश से बातें करता है ।

2.1 आंखें बिछाना – स्वागत की प्रतीक्षा करना

इतनी भारी गर्मी में बरसात कब हो इसके लिए लोगों ने आंखें बिछा रखी है, कब उन्हें बारिश की बूंदे देखने को मिले।

22. आंखों का तारा – बहुत प्यारा होना

कृष्ण अपने माता-पिता ही नहीं पूरे गोकुल और वृंदावन के आंखों के तारे थे।

23. आगे पीछे करना – चापलूसी करना

नौकरी में पदोन्नति तथा मुनाफा ज्यादा हो सके इसके लिए कुछ लोग अपने मालिक के आगे पीछे घूमते रहते हैं।

24. आग बबूला होना – क्रोधित होना

कर्मचारियों के द्वारा समय पर काम पूरा ना होने से मालिक सदैव आगबबूला हो जाते हैं।

25. आसमान पर चढ़ाना – हद से ज्यादा स्वतंत्रता देना

विद्यालय में प्रधानाचार्य ने शिक्षा मंत्री के स्वागत में ऐसे ऐसे मीठे शब्द कहे कि शिक्षा मंत्री आसमान पर चढ़ गए।

‘इ’, ‘ई’ से प्रमुख मुहावरे

1 इधर कुआं उधर खाई – दोनों और संकट होना

जब सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया तो उनके सामने इधर कुआं उधर खाई की स्थिति हो गई, उन्हें समझ नहीं आया किधर भागे कि वह बच सके।

2 ईट से ईट बजा देना – अच्छे से बदला लेना

इसराइल देश इतना ताकतवर है कि वह अकेले छः देशों के एक साथ युद्ध करने पर भी उनकी ईट से ईट बजा दी।

3 इधर के कर्म उधर के फल – मेहनत के अनुसार उसका फल मिलना

जो इस पृथ्वी पर जैसा कर्म करता है उसे मरने के बाद वैसा ही फल नसीब होता है।

4 इधर-उधर हांकना – व्यर्थ बोलना

आराम पसंद लोगों से जब किसी काम की बात करो तो वह इधर-उधर की हांकने लगते हैं, ताकि उन्हें कोई काम करने के लिए ना कहा जाए।

5 ईद का चांद होना – बहुत दिनों बाद दिखाई देना

पड़ोसी लोगों से कर्जा उधार लेकर वह ईद का चांद हो गया।

6 ईश्वर का प्यारा होना – मर जाना

पड़ोस में रहने वाले सेठ जी, समाज के लिए बहुत कार्य करते थे कल वह ईश्वर को प्यारे हो गए।

‘उ’ के प्रमुख मुहावरे

1 उल्टी गंगा बहाना – नियम के विरुद्ध कार्य करना

जहां विश्व के सर्वाधिक देश प्रगति, उन्नति और लोगों की भलाई के लिए सोचते हैं, वही कुछ मुस्लिम देश उल्टी गंगा बहाना चाहते हैं।

2 उंगली उठाना – दोष लगाना

पुलिस की नौकरी करते हुए रामदयाल इतने सज्जन व्यक्ति थे कि उन पर कोई उंगली ना उठा सका।

3 उन्नीस-बीस होना – कुछ अंतर होना

ताजमहल और कुतुब मीनार की ऊंचाई लगभग उन्नीस-बीस है

4 उड़ती चिड़िया के पर गिनना – कुशाग्र होना

भारतीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी इतने परिपक्व होते हैं कि वह उनकी सीमा में आने वाले अवैध गतिविधि को पहचान लेते हैं।

5 उल्टी-सीधी सुनाना – भला बुरा कहना

बच्चों की गेंद पड़ोस की अम्मा के घर क्या चली गई उन्होंने सभी बच्चों को खूब भला बुरा कहा।

6 ऊंट किस करवट बैठगा पता नहीं – अनिश्चित होना

शेयर मार्केट में रुचि लेने वाले लोगों का अनुमान अनिश्चितताओं का होता है। वह सदैव यह ध्यान लगाए रखते हैं कि, शेयर मार्केट अर्थात ऊंट किस और बैठेगा।

7 ऊंट की चाल चलना – टेढ़ा-मेढ़ा चलना

एक कुशल प्रशासक सदैव टेढ़ी चाल चलता है जिससे वह अन्य लोगों को भ्रमित करके वास्तविकता तक पहुंच जाता है।

‘ए’ से प्रमुख मुहावरे

1 एक लाठी से सबको हांकना – अच्छे बुरे का भेद ना जानना

पुलिस वाले सदैव सबको एक ही लाठी से हांकने का काम करते हैं, वह पढ़े-लिखे तथा गवार में फर्क तक नहीं करना चाहते।

2 एड़ी चोटी का जोर लगाना – कठिन परिश्रम करना

राजस्थान के ग्रामीणों ने बंजर भूमि में हरियाली लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया तब जाकर वहां हरियाली हो सकी।

3 एक आंख से देखना – समान दृष्टि रखना

सज्जन लोग सच और झूठ का फर्क करते समय एक आंख से देखा करते हैं वह अपने पराए का भेद नहीं करते।

4 एन-तेन करना – होशियार बनना

मोल-भाव करते समय कंजूस व्यापारी सदैव एन-तेन करने लगते हैं।

‘क’ से प्रमुख मुहावरे

1 कान भरना – चुगली करना

कुछ कर्मचारी अपने मालिक के सदैव कान भरते रहते हैं जिससे उनका लाभ हो सके।

2 कठपुतली होना – इशारे पर कार्य करना

लंका में सब रावण के हाथों की कठपुतली थे वह जिसको भी चाहे इशारों पर नचाना रहता था।

3 कान में तेल डालना – बात अनसुनी करना

चुनाव के बाद नेता कान में तेल डाल कर सो जाते हैं, उन्हें जनता की दुख और तकलीफ की आवाज सुनाई नहीं देती।

4 कमर कसना – तैयार रहना

मुगलों के अत्याचार का सामना करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई ने कमर कस लिया था।

5 काम तमाम करना – समाप्त करना

12वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय से प्लास्टिक से निजात दिलाना था, विद्यार्थियों ने इस पर कार्य करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्लास्टिक का काम तमाम कर दिया।

6 कोल्हू का बैल होना – सारा दिन कठिन परिश्रम करना

उदाहरण

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए एक किसान कोल्हू का बैल बन गया।

7 कान पर जूं न रेंगना – कुछ असर ना होना

परीक्षा की तैयारी के लिए रोहन के पिताजी रोज कहा करते थे, किंतु रोहन के कान पर जूं तक न रेंगना था। अब वह फेल हो गया तो रोने लगा।

8 कमर टूटना – बोझ पड़ना

आर्थिक तंगी से जूझते हुए, जब नौकरी चली जाती है तो आदमी की कमर टूट जाती है।

9 कंगाली में आटा गीला – गरीबी में नुकसान होना

नौकरी से रिटायर होने के बाद बेटी की शादी कंगाली में आटा गीला का काम कर गया, इतने खर्चे हुए की उधार लेने की नौबत आ गई।

10 कटे पर नमक छिड़कना – घाव को कुरेदना

नौकरी जाने के बाद पड़ोसी नौकरी का हाल पूछ पूछ कर जले पर नमक छिड़कना चाहते हैं।

11 कान का कच्चा होना – थोड़ी सी अफवाह पर बड़ा विश्वास करना

शेयर मार्केट में कम अनुभव रखने वाले लोग कान के कच्चे होते हैं, थोड़ी सी अफवाह फैलते ही वह अफरा-तफरी मचा देते हैं।

12 कलई खुलना – भेद उजागर होना

उदाहरण

जांच के दौरान एक गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा जांच में उन्होंने उसकी गिरोह की कलई खोल दी।

13 कलेजा मुंह को आना – मन विचलित होना

क्षय रोगी को गंगा घाट पर बैठे दर्द से विलाप करते देखा तो कलेजा मुंह को आ गया।

14 कफन सिर पर बांधना – मरने से न डरना

देश की रक्षा के लिए सिपाही सदैव सिर पर कफन बांधकर तैनात रहते हैं।

15 कलेजा ठंडा होना – संतोष होना

बदला लेने के लिए गरीब की झोपड़ी में आग लगाकर सब कुछ बर्बाद कर दिया तब जाकर उसका कलेजा ठंडा हुआ।

16 कांटे बिछाना – मार्ग अवरुद्ध करना

जब कोई सफलता, प्रसिद्धि पाने लगता है तो उस से जलने वाले उसके राह में कांटे बिछा कर उसका रास्ता रोकना चाहते हैं।

17 कायापलट होना – बदल जाना

राम का बाण लगने से मारीच की कायापलट हो गई थी, तब से वह राम नाम का जाप करने लगा था।

‘ख’ से प्रमुख मुहावरे

1 खयाली पुलाव बनाना – कोरी कल्पना करना

बिना मेहनत के अमीर बनना महंगी महंगी गाड़ियों पर सफर करना खयाली पुलाव बनाने जैसा है।

2 खून खोलना – क्रोधित होना

भरी सभा में द्रोपदी का चीर हरण देख, पांडवों का खून खोलने लगा जिसके रूप में महाभारत का युद्ध देखने को मिला।

3 खाक छानना – भटकना

नौकरी पाना इतना सरल नहीं है इसके लिए खूब खाक छानना पड़ता है।

4 खून पसीना एक करना – अत्यधिक मेहनत करना

किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए खून पसीना एक करना पड़ता है तब जाकर किसी को सफलता हाथ लगती है।

5 खाला जी का घर – जिस घर में मनमानी पूरी हो

उदाहरण

पड़ोसी के बच्चों ने मेरे घर में इतनी उथल-पुथल मच आई की, उन्हें डांटने का मन किया। उन्होंने मेरे घर को अपने खाला का घर समझ रखा है।

6 खरी खोटी कहना – भला बुरा कहना

समय पर पैसा ना चुकाने से साहूकार ने खूब खरी-खोटी सुनाई यहां तक की परिवार के लिए भी अपशब्द कहे।

7 खाक में मिल जाना – नष्ट होना

कितने ही अमीरों को देखे, जो धन के नशे में धुत होकर, अपव्यय करते थे आज वह सभी खाक में मिल गए हैं।

8 खून के घूंट पीना – तीव्र क्रोध पर नियंत्रण पाना

कई लोग एक गरीब को सता रहे थे, उनके साथ नेताओं का सहयोग था, जिसके कारण कोई कुछ ना बोल सका। इस माहौल को देखकर मैं भी खून का घूंट पीकर रह गया।

9 खून का प्यासा होना – भयंकर शत्रु होना

एक निर्दोष व्यक्ति को जानबूझकर दंड दिलवाया गया, जिसके कारण वह व्यक्ति उसका खून का प्यासा हो गया।

10 खाने का ठिकाना नहीं सारा जहां अपना है – बड़ी-बड़ी बातें करना

जिसके पास रहने को घर नहीं खाने के लिए पैसे नहीं वह भी ऐसी बातें करता है जैसे सारा जहां ही अपना हो।

‘ग’ से प्रमुख मुहावरे

1 गागर में सागर भरना – थोड़े में बहुत कह देना

योग्य व विद्वान व्यक्ति थोड़े में बहुत कुछ कह देते हैं, स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के भाषण में गागर में सागर भरने का कार्य किया था।

2 गिरगिट की तरह रंग बदलना – अपनी बातों से बार-बार मुकर जाना

जो धोखाधड़ी के इरादे से कार्य करते हैं वह घड़ी-घड़ी रंग बदलते रहते हैं, उनका कार्य सदैव लोगों को धोखा देना होता है।

3 गड़े मुर्दे उखाड़ना – अर्थहीन पुरानी बातों को निकालना

पुलिस ने जब अपराधियों को पकड़ा तो उनके सारे गड़े मुर्दे उखाड़ लिए, उनके पुराने सभी राज निकल कर बाहर आए जिसके कारण उन्हें कठोर सजा मिल पाई।

4 गुदड़ी का लाल – गरीबी के लालन-पालन से महान बनना

श्रवण कुमार अपने माता पिता की गुजरी का लाल था।

5 गाल बजाना – बहस करना

जिनके पास कुछ करने को नहीं होता, या अपना उद्देश्य सिद्ध नहीं कर पाते, वह सदैव गाल बजाया करते हैं। इसके माध्यम से वह जीतने का प्रयास करते हैं।

6 गुड़ गोबर करना – अच्छे काम को बिगाड़ देना

एकाउंटिंग का कार्य एक नए अनाड़ी व्यक्ति को दिया गया, जिसने उस अकाउंट का गुड़ गोबर कर दिया वह किसी के समझ में भी नहीं आ रहा।

‘घ’ से प्रमुख मुहावरे

1 घी के दिए जलाना – खुशी मनाना

14 वर्ष का वनवास काटकर जब राम अयोध्या आए अयोध्या वासियों ने खुशी से घी के दीपक जलाए।

2 घुटने टेकना – पराजय स्वीकार करना

भारत की बढ़ती उपलब्धता और कार्यक्षमता को देखकर बड़े-बड़े देशों ने घुटने टेक दिए।

3 घडो पर पानी पड़ जाना – लज्जित होना

असफलता पाकर जैसे मनुष्य के घडो पर पानी पड़ जाता है।

4 घाव पर नमक छिड़कना – दुख को याद दिलाना

लापरवाही के कारण मिली असफलता ने लोगों को घाव पर नमक छिड़कने का अवसर दे दिया इस अवसर को वह किसी भी कीमत पर नहीं करना चाहते।

5 घाट घाट का पानी पीना – अनुभवी होना

सेठ-साहूकार को बेवकूफ बनाना इतना आसान नहीं होता, क्योंकि वह घाट-घाट का पानी पीते हैं, उन्हें सब हाल पता रहता है।

6 घोड़े बेचकर सोना – निश्चिंत होना

रोहन अपने तीनों बेटियों का ब्याह कर निश्चिंत हो गया यह उसके जीवन की सबसे बड़ी चिंता में से एक था।

‘च’ से प्रमुख मुहावरे

1 चिराग तले अंधेरा होना – अपने भीतर कमी रह जाना

गुरुकुल में रहकर भी जो शिष्य अज्ञानी और अशिक्षित रहे उस शिष्य का चिराग तले अंधेरा होने जैसी बात है।

2 चोली दामन का संबंध – घनी मित्रता

राम और श्याम के बीच बचपन की मित्रता है, वह दोनों एक दूसरे का भेद भी जानते हैं, उन दोनों का आपस में चोली दामन का संबंध है।

3 चैन की बंसी बजाना – प्रसन्न होना

सीताराम अपने रिटायरमेंट के पैसे को व्यापार में लगाकर चैन की बंसी बजा रहा है, उसके पैसे हर महीने कमाई कर उसे देते हैं।

4 चिकना घड़ा – कुछ असर ना होना

शिक्षित लोग चिकने घड़े के समान होते हैं जो, बुरे समाज में रहकर भी स्वयं को सुरक्षित रखते हैं। उन पर किसी का कोई असर नहीं होता।

5 चेहरे पर हवाइयां उड़ना – भयभीत होना

चोरी कर रहे चोरों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। उन्हें मालूम ही नहीं था कि इस प्रकार का सामना होगा।

6 चुल्लू भर पानी में डूब मरना – लज्जित होना

ऊंचे पढ़े-लिखे खानदान में जन्म लेकर चोरी-चकारी करने से बेहतर है चुल्लू भर पानी में डूब मरना। इससे परिवार के मान सम्मान पर भी ठेस पहुंचता है।

7 चार चांद लगाना – शोभा की वृद्धि करना

साधारण से दाल चावल में भी भी डालने से खाने में चार चांद लग जाता है।

‘छ’ से प्रमुख मुहावरे

1 छप्पर फाड़ कर देना – आशा से बहुत अधिक प्राप्त होना

शेयर बाजार का सूचकांक जैसे ही ऊपर गया सभी को छप्पर फाड़ कर धन का लाभ हुआ।

2 छाती पर पत्थर रखना – दुख सहना

अयोध्या के राजकुमारों को गुरुकुल भेजते समय वहां की राजमाता ने अपनी छाती पर पत्थर रख लिया था।

3 छाती पर मूंग दलना – सामने रहकर तंग करना

नई बहू के आते ही कामकाज और बढ़ गया, बहु काम में हाथ बटाने के बजाय छाती पर मुंह दलने में ज्यादा विश्वास करती है।

4 छठी का दूध याद दिलाना – कठिनाई का अनुभव कराना

उदाहरण

समाज में उपद्रव कर रहे लोगों को, पुलिस ने पकड़ कर छठी का दूध याद दिला दिया अब मजाल है वह कभी उपद्रव करें।

5 छाती पर सांप लोटना – जलना

एक किसान अपने बचत से कार क्या खरीद ले आया पड़ोसियों के सीने पर सांप लौटने लगा।

6 छोटा मुंह बड़ी बात – औकात से बढ़कर बोलना

एक आई.ए.एस ऑफिसर के सामने साधारण पुलिस का न्याय के लिए नसीहत देना, छोटा मुंह बड़ी बात के समान है। क्योंकि आई.ए.एस ऑफीसर न्याय की परिभाषा को भलीभांति जानता है।

7 छुपा रुस्तम – ढेर सारे गुणों से युक्त साधारण व्यक्ति

रमेश को अचानक स्टेज पर गाता देख सभी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि वह इससे पहले कभी गाता नहीं था आज सभी जान गए थे कि वह छुपा रुस्तम है।

8 छक्के छुड़ाना – हौसला पस्त कर देना

महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना के छक्के छुड़ा दिए थे, जिसके कारण अकबर को भी महाराणा प्रताप के आगे झुकना पड़ा।

‘ज’ से प्रमुख मुहावरे

1 जुती चाटना – चकरी करना

आलसी व्यक्ति पदोन्नति के लिए अपने से उच्च अधिकारी की जूतियां जाता रहता है, क्योंकि उसे अपनी मेहनत पर भरोसा नहीं होता।

2 जान में जान आना – सुकून मिलना

बस स्टैंड पर अचानक डिग्री से भरा हुआ बैग छूट गया।  कुछ देर बाद जब लौट कर आने पर वह यथा स्थान मिला तब, जान में जान आया बैग के गायब हो जाने पर न जाने कितनी मेहनत करनी पड़ती।

3 जान पर खेलना – जोखिम लेना

कारगिल युद्ध में भारत के सेना ने चोटी पर चढ़ाई के लिए जान पर खेला था, तब जाकर दुश्मन की सेना के हौसले पस्त हो पाए थे।

4 जले पर नमक छिड़कना – दुखी व्यक्ति को और दुख देना

बैंक लोगों का सारा पैसा देकर दिवालिया हो गई जिसमें एक व्यक्ति के 40 लाख रुपए जमा थे सरकार ने मुआवजे के रूप में ₹1 लाख देने का ऐलान कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया।

‘झ’ से प्रमुख मुहावरे

1 झक मारना – व्यर्थ समय की बर्बादी

कामचोर आदमी बैठकर झक मारता है, वही काम करने वाला व्यक्ति सदैव काम की तलाश में रहता है।

‘ट’ से प्रमुख मुहावरे

1 टांग अड़ाना – हस्तक्षेप करना

सत्ता पक्ष के नेता चाहे अच्छा काम भी क्यों ना करें विपक्षी सदैव उनके कार्य में अपना टांग अड़ा दिया करते हैं।

2 टस से मस ना होना – अपने स्थान पर बने रहना

पलंग इतना भारी था कि चार लोग भी मशक्कत करके हार गए किंतु वह टस से मस नहीं हुआ।

3 टूट पड़ना – प्रहार करना

हिरण के जोड़े को देख सिंह का एक दल उन पर टूट पड़ा, देखते ही देखते हिरण उनका शिकार हो गया।

4 टेढ़ी खीर – कठिन कार्य

साहूकार से पैसे उधार मांगना बहुत ही टेढ़ी खीर है क्योंकि वह बिना ब्याज के पैसे नहीं देता है।

5 टका सा जवाब देना – साफ इनकार करना

लोन के लिए मैं सभी कागजात के साथ बैंक गया किंतु वहां मैनेजर ने टका सा जवाब दे दिया।

‘ठ’ से प्रमुख मुहावरे

1 ठोकर खाना – असफलत होना

बेटी के ब्याह के लिए इतनी जगह वह करें खाए तब जाकर कोई सुयोग्य वर मिल सका।

2 ठिकाना लगाना – साक्ष्य नष्ट करना

नोटबंदी के समय सेठ साहूकारों ने अपने काले धन को ठिकाना लगा दिया ताकि वह सरकार के कार्यवाही से बच सके।

‘ड’ से प्रमुख मुहावरे

1 डंके की चोट पर देना – बिना डरे बात करना

सच्चा व्यक्ति बिना किसी डर भय के डंके की चोट पर कह देता है, वह किसी मिथ्या वादी या झूठे लोगों से नहीं डरता।

‘त’ से प्रमुख मुहावरे

1 तूती बोलना – बहुत प्रभाव होना

विश्व के बाजार पर अमेरिका और चाइना की तूती बोलती है कोई भी सामान देखें अधिकतर अमेरिका या चाइना के होते हैं।

2 तारे गिनना – प्रतीक्षा करना

प्रिय के लौटाने का संदेश जैसे ही मिला उनकी प्रतीक्षा में अब रात में भी तारे गिन कर कटने लगी।

3 तारों से मांग भरना – खुशियां देना

सभी खुशियां अपनी पत्नी को समर्पित करना वह जिस सुख और ऐश्वर्य को चाहे वह सभी सुलभता से मिल जाना।

4 तिल का पहाड़ बनाना – छोटी बात को बड़ा करना

छोटी सी घटना को पत्रकारों ने इतना बड़ा चढ़ाकर पेश किया कि वह तिल का पहाड़ बन गया।

5 तिल धरने की जगह ना होना – अत्यधिक भीड़ होना

मुंबई में कामगारों की कितनी संख्या है कि वहां लोकल ट्रेन में तिल रखने की जगह तक नहीं मिल पाती।

6 तिल तिल कर मरना – धीरे धीरे समाप्त होना

धोखाधड़ी और चोरी से कमाए गए धन से जीवन भर एस मोज किया बुढ़ापे के समय वह धन किसी काम नहीं आया और वह तिल तिल कर मरने लगा।

‘द’ से प्रमुख मुहावरे

1 दांत खट्टे करना – बुरी तरह हराना

क्रिकेट मैच में भारतीय शेरों ने कंगारुओं के दांत खट्टे कर दिए।

2 दौड़-धूप करना – अत्यधिक परिश्रम करना

शहर में घर खरीदने के लिए काफी दौड़-धूप करना पड़ता है तब जाकर कोई घर पसंद हो पाता है।

3 दाल में कुछ काला होना – गड़बड़ होना

अचानक लॉटरी की सूचना देकर जब बैंक की डिटेल मांगी गई तो समझ आया दाल में कुछ काला है। जांच पर पता चला वह सभी जालसाजी कर रहे थे।

4 दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति करना – गुणात्मक रूप से वृद्धि करना

गरीब के बेटे ने दिन रात एक कर के इतनी मेहनत की कि अब वह दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति कर रहा है।

5 दांत काटी रोटी होना – पक्की दोस्ती होना

राजू और सुरेश बचपन के दोस्त हैं उन्होंने आपस में अकेला खुदा और दांत कट्टी भी की उन्होंने आपस में लड़ाई तक की साथ में बैठकर रोटियां भी खाई।

6 दांतो तले उंगली दबाना – दंग रह जाना

उदाहरण

भेष बदलकर गए सेना के जवान ने जब उपद्रव कर रहे नेता को हिरासत में लिया, तो उनके दल ने दांतो तले उंगली दबा लिया।  क्योंकि उन्हें इसका अंदाजा ही नहीं था।

7 दुम दबाकर भागना – डर कर भागना

सी.बी.आई का छापा सुनकर, कंपनी के सभी लोग दुम दबाकर सबूत के साथ फरार हो गए।

8 दीवारों के भी कान होना – भेद खुलने का भय

गुप्त सूचना को जितना हो सके गुप्त रखना चाहिए, क्योंकि उसको दोहराने से उसका रहस्य खुलने का भय रहता है।

9 दो दिन का मेहमान – अधिक समय ना होना

गाय के द्वारा प्लास्टिक खाने पर, उसे अचानक बीमारी चालू हुई जिसका मवेशी डॉक्टर ने इलाज कर बताया अब यह गाय दो दिन की मेहमान है।

10 दूध के दांत ना टूटना – बचपना करना

रमेश की हरकतें बिल्कुल बच्चों के जैसी है, वह सभी के साथ बिल्कुल सीधा साधा और बचपना का व्यवहार करता है।  जैसे उसके दांत अभी भी ना टूटे हैं।

‘ध’ से प्रमुख मुहावरे

1 धज्जियां उड़ाना – दुर्गति करना

1992 के धोखाधड़ी में हर्षद मेहता को पकड़कर सी.बी.आई ने उसकी धज्जियां उड़ा दी उसके सभी राज पर्दाफाश कर दिया।

2 धाक जमाना – प्रभाव जमाना

हर्षद मेहता ने गरीब परिवार से उठकर मुंबई के स्टॉक मार्केट पर अपना हक जमाया था।

3 धूल फांकना –  मारा-मारा फिरना

हर्षद मेहता की निरंतर वृद्धि और उसके कड़ी मेहनत से पहले से जमे हुए बड़े-बड़े साहूकार धूल फांकने लगे थे।

‘न’ से प्रमुख मुहावरे

1 नाक में दम करना – तंग करना

सी.बी.एस.ई के द्वारा जारी किए जा रहे निरंतर सर्कुलर ने शिक्षक तथा विद्यार्थियों के नाक में दम कर दिया।

2 नाक रख लेना – इज्जत बचाना

रमेश ने परीक्षा में सफलतापूर्वक प्रदर्शन करते हुए परिवार की नाक रख ली, क्योंकि पिताजी ने बड़ी-बड़ी बातें लोगों से कर रखी थी।

3 नौ दो ग्यारह होना – भाग जाना

चोर मोबाइल छीन कर नौ दो ग्यारह हो गए, सभी खड़े देखते रह गए।

4 नाकों चने चबाना – अधिक परेशान करना

उदाहरण

शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तथा कानून को नाकों चने चबाने पड़ते हैं।

5 नमक मिर्ची लगाना – गुस्सा दिलाना

दो दोस्तों के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था तभी इसका फायदा उठाकर दोनों दोस्त से जलने वाले एक-दूसरे की बात नमक मिर्ची लगा कर करने लगे ताकि इनकी दोस्ती हमेशा के लिए टूट जाए।

6 नमक हलाल होना – कृतज्ञ होना

एक छोटे बच्चे को जो अनाथ था उसकी परवरिश एक दंपति ने कि वह बच्चा जीवन भर उनका नमक हलाल बना रहा।

7 निन्यानवे के फेर में पड़ना – स्वार्थ सिद्धि के लिए प्रयत्न करना

धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति सदैव निन्यानवे के फेर में पड़े रहते हैं। वह दोस्त तथा परिवार के लोगों तक को नहीं छोड़ते।

8 नाक रगड़ना – खुशामद करना

चोरी करते पकड़े गए व्यक्ति को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया वह कितना ही नाक रगड़ता रह गया।

‘प’ से प्रमुख मुहावरे

1 पीठ दिखाना – भाग जाना

मुगल की सेना भारतीय राजपूतों की सेना देखकर कितनी ही बार पीठ दिखा कर भाग गई।

2 पेट में बात ना पचना – किसी बात को गुप्त ना रखना

ज्यादा बोलने वाले लोगों के पेट में बात कभी नहीं पचती। वह बड़बोला पन दिखाते हुए गुप्त बात को भी लोगों के सामने बोल जाते हैं और बाद में पछताते हैं।

3 पानी पानी होना – लज्जित होना

बीच बाजार में जब उधार का पैसा मांगने के लिए साहूकार के लोगों ने हंगामा मचाया तो, सुरेश शर्म से पानी-पानी हो गया उसने आज से पहले ऐसा अनुभव नहीं किया था।

4 पेट में दाढ़ी होना – बचपन से अनुभवी होना

कुछ प्रतिभाशाली बालक इतने कुशाग्र बुद्धि के होते हैं मानो उनकी दाढ़ी पेट में ही आ गई हो।

5 पहाड़ टूटना – अचानक दुख का आना

बेटी के ब्याह से पूर्व पिता की नौकरी चलें जाने से उनके जीवन में मानव पहाड़ टूट गया हो।

6 पत्थर की लकीर होना – अडिग रहना

अकबर और बीरबल हमेशा एक दूसरे को नीचा दिखाया करते थे। जिसमें अकबर जो बात कहता था उसे वह पत्थर की लकीर मान लिया करता था चाहे वह गलत हो या सही।

7 पगड़ी उछालना – इज्जत उतारना

ब्याह के मंडप में बारातियों द्वारा किया गया अभद्र बर्ताव ने पिता की पगड़ी उछालने का कार्य किया।

8 पापड़ बेलना – कठिन परिश्रम करना

उदाहरण

किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए काफी पापड़ बेलना पड़ता है तब जाकर सफलता हाथ लगती है।

9 पस्त होना – हार जाना

महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना को इतना परेशान और पराजित किया कि उनका मनोबल पस्त हो गया।

10 पानी फिरना – व्यर्थ होना

जानकारी के अभाव में खूब सारा पैसा लगाकर एक व्यक्ति ने फैक्ट्री लगा ली। किंतु उस फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर नहीं ढूंढ पाया। जिससे उसके कार्य और परिश्रम पर पानी फिर गया।

11 पांव उखड़ जाना – हार जाना

उदाहरण

भारतीय लोगों ने अंग्रेजों के विरुद्ध ऐसा भयंकर विद्रोह किया कि उनके पांव उखड़ गए और हार मानकर वह भारत से जाने का निश्चय कर लिए।

12 पेट में चूहे दौड़ना – भूख लगना

काफी समय से भूखे रहने पर भूख इतनी तीव्र हो जाती है कि मानो पेट में चूहे दौड़ रहे हो।

13 पेट काटना – खर्चे में कटौती करना

अपने जरूरत के सामानों में कटौती करते हुए पैसों की बचत किया ताकि रहने के लिए एक घर बना सके।

14 पाला पड़ना – सामना होना

ऑफिस को निकले थे रास्ते में झपटमारो से पाला पड़ गया जो मोबाइल छीन कर भाग रहे थे।

15 प्राणों की बाजी लगाना – सफलता के लिए किसी भी स्तर तक जाना

देश की सेना अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा देती है।

16 पानी का बुलबुला – शीघ्र नष्ट हो जाना

लॉटरी का धन पानी के बुलबुले समान होता है जो शीघ्र आता है और नष्ट हो जाता है।

17 पानी में आग लगाना – अशांति फैलाना

उपद्रवी शांत माहौल को सदैव बिगाड़ने की कोशिश में रहते हैं जिसके माध्यम से उन्हें लाभ हो सके उनके पानी में आग लगाने के कार्य से जनता अनभिज्ञ रहती है।

‘फ’ से प्रमुख मुहावरे

1 फूटी आंख न सुहाना – देखकर ईर्ष्या जागृत होना

धर्म तथा जाति के आधार पर आज लोग इतने गुमराह हो रहे हैं कि एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाते हैं। जिसके कारण हमेशा दंगा फसाद होता रहता है।

2 फूंक-फूंक कर कदम रखना – सावधानी से कार्य करना

एक समझदार और ज्ञानी व्यक्ति किसी भी निर्णय को लेने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रखता है जिससे उसकी प्रतिष्ठा बनी रहे।

3 फूला ना समाना – अत्यधिक प्रसन्न होना

अचानक मिली अपार सफलता को देखकर कोई भी फूला नहीं समाता ।

‘ब’ से प्रमुख मुहावरे

1 बाल बाल बचना – अकस्मात बचना

राहगीर मोबाइल से बात करता जा रहा था तभी झपटमारो ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। किंतु वह मोबाइल जमीन पर गिर गया घबराहट में वह लोग भाग गए जिससे राहगीर का मोबाइल बाल-बाल बच गया।

2 बाएं हाथ का खेल – सरल कार्य

राजनीतिक लोग अपने सगे संबंधियों को ऊंचे ऊंचे पद पर बैठा देते हैं वह भी बिना किसी योग्यता के यह सभी खेल उनके लिए बाएं हाथ का होता है।

3 बाल की खाल निकालना – सूक्ष्म विश्लेषण

सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश में जब सीबीआई ने जांच किया तो केस की बाल की खाल निकाल दी।

4 बहती गंगा में हाथ धोना – अवसर का फायदा उठाना

नेताओं के बड़े-बड़े धोखाधड़ी में छोटे-छोटे कर्मचारी भी अपना मुनाफा निकाल देते हैं।

5 बगले झांकना – उत्तर ना दे पाना

उदाहरण

मोहन कब से अपनी होशियारी बता रहा था, गणित के चार सवाल क्या पूछे वह बगले झांकने लगा।

6 बाल बांका ना होना – थोड़ी सी भी हानि ना होना

शेर ने हिरण का शिकार करने के लिए जैसे ही छलांग लगाई, हिरण अपनी गति से भाग निकला। शेर पीछा करके रह गया किंतु वह हिरण का बाल भी बांका ना कर सका।

7 बाजी मारना – आगे निकलना

रिलायंस इंडस्ट्री ने इतनी शानदार व्यवस्था के तहत कार्य किया कि उसने विश्व के बाजार में बाजी मार लिया।

8 बगुला भगत – पाखंडी व्यक्ति

धर्म के आड़ में कितने ही ऐसे बगुला भगत बने हुए हैं, जिन्हें धर्म से कुछ लेना-देना नहीं बल्कि वह इसके नाम पर अपना व्यवसाय चलाते हैं।

9 बात का बतंगड़ बनाना – बात को बढ़ाना

कार के आगे एक साइकिल वाला आ गया, दोनों में आपसी ताना-कशी होने के बाद बात का बतंगड़ बन गया। देखते ही देखते पुलिस को बुलाना पड़ा।

10 बात का धनी होना – वचन का पक्का होना

साधु महात्मा बातों के काफी धनी हुआ करते हैं वह अपने मुख से जो वचन निकालते हैं वह सत्य होते हैं जिसका आचरण करते हुए एक सभ्य पुरुष बना जा सकता है।

‘भ’ से प्रमुख मुहावरे

1 भीगी बिल्ली बनना – खामोश हो जाना

चोरी करते जब व्यक्ति पकड़ा गया पिटाई के डर से वह भीगी बिल्ली बन गया।

‘म’ से प्रमुख मुहावरे

1 मन में लड्डू फूटना – कोरी कल्पना से प्रसन्न होना

काफी दिनों से पिकनिक पर जाने का मन हो रहा था जब पापा को पिकनिक की योजना बनाते देखा तो मन में लड्डू फूटने लगे।

2 मुंह में पानी भर आना – जी ललचाना

त्यौहार के दिन इतने शानदार पकवान और मिठाइयां बनती है जिसे देख कर मुंह में पानी आ जाता है।

3 मुंह की खाना – पराजित होना

पहलवान को अपनी पहलवानी पर काफी घमंड हो गया था। जैसे ही उसका सामना कुशल पहलवान से हुआ अपनी मुंह की खानी पड़ी।

4 मुट्ठी गर्म करना – रिश्वत मांगना

कितने ही ऐसे कार्यालय हैं जहां बिना मुट्ठी गर्म किए अर्थात रिश्वत दिए कोई कार्य नहीं होता।

5 मारा मारा फिरना – इधर-उधर भटकना

नौकरी की तलाश में रोहित लगभग तीन वर्षों से मारा मारा फिर रहा है।

6 मति मारी गई – बुद्धि का काम ना करना

मंत्रा के बहकावे में आकर के कई की मति मारी गई थी। जिसने राम का बनवास और भरत को राज्य देने का हठी बना दिया।

7 मन रखना – इच्छा पूरी करना

किसी भी व्यापारी के लिए ग्राहक भगवान होता है। ग्राहक के विशेष आग्रह पर उसको कुछ प्रतिशत छूट देकर ग्राहक का मन रख लिया।

8 मुंह तोड़ जवाब देना – साहस तोड़ना

उदाहरण

निरंतर क्रिकेट में मिल रही हार का मुंह तोड़ जवाब भारतीय क्रिकेटरों ने विश्वकप में दिया।

9 मैदान मारना – जीत जाना

भारतीय क्रिकेटरों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि देखते ही देखते मैदान मार गए।

10 मक्खियां मारना – समय बर्बाद करना

जिनके पास कुछ करने को कार्य नहीं होता वह बैठकर सदैव मक्खियां ही मारते हैं।

11 मरने की फुर्सत ना होना – समय का अभाव होना

आजकल जीवन में इतनी व्यस्तता है कि लोगों के पास मरने तक की फुर्सत नहीं रही।

12 मुंह फुलाना – रूठ जाना

छोटी-छोटी बातों पर आजकल करीबी रिश्तेदार तथा मित्र मुंह फुला लेते हैं।

13 मुंह पर कालिख पोतना – कलंक लगाना

डेविड ने और सामाजिक कार्य करके पूरे परिवार के मुंह पर कालिक लगा दिया।

14 मुंह फेरना – उपेक्षा करना

उदाहरण

मां-बाप की मृत्यु के उपरांत रिश्तेदारों ने मुंह फेर लिया ताकि उनसे कोई सहायता ना मांग सके।

15 मिट्टी के मोल बिकना – सस्ता बिकना

इस बार फसल की पैदावार इतनी अधिक मात्रा में हुई कि उन्हें, मिट्टी के मोल बेचना पड़ा।

16 मुंह की बात छीन लेना – दूसरे के मन की बात कह देना

श्याम व्यापार करने की बात मोहन से करने ही वाला था कि, उससे पहले मोहन ने उसके मुंह की बात छीन ली और साझीदारी में व्यापार करने की बात कही।

17 मुंह लगाना – अधिक छूट देना

जो लोग अपने से छोटे उम्र के लोगों को ज्यादा मुंह लगाते हैं वह बाद में पछताते हैं।

18 मजा किरकिरा होना – आनंद में बाधा पढ़ना

डांडिया का कार्यक्रम पंडाल में रखा गया था, किंतु प्रशासन ने आकर पंडाल को उखाड़ दिया जिससे सारा मजा किरकिरा हो गया।

19 माथा ठनकना – आशंका होना

रास्ते में खड़ी गाड़ी में जब एक व्यक्ति बार-बार झांक कर देख रहा था तभी मेरा माथा ठनका बाद में पता चला वह चोर था।

‘र’ से प्रमुख मुहावरे

1 रात-दिन एक करना – कठिन परिश्रम करना

धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कंपनी को बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया इसके लिए उन्होंने छोटे छोटे व्यवसाय भी किया।

2 रंगा सियार होना – ढोंगी होना

समाज में आजकल अधिकतर लोग रंगा सियार की तरह है जो घुल मिलकर आप जैसा दिखने की कोशिश करेंगे किंतु भीतर उनके शातिर दिमाग कार्य करता है।

3 राई का पहाड़ बनाना – छोटी सी बात को बड़ा करना

दो पड़ोसियों के बीच साफ-सफाई को लेकर मनमुटाव था देखते ही देखते वह झगड़ा बड़ा हो गया यहां तक की पुलिस को भी बुलाना पड़ा इसे ही कहते हैं राई का पहाड़ बनाना।

4 रोड़ा अटकाना – बाधा उत्पन्न करना

जब कोई व्यक्ति सफलता की राह में आगे निकल जाता है तो उससे ऐसा करने वाले राह में रोड़ा अटका ने का कार्य करते हैं।

5 रंग में भंग पड़ना – काम खराब होना

काफी देर से गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक बिजली के जाने से रंग में भंग पड़ गया।

6 रस्सी जल गई पर बल नहीं गया – घमंड बरकरार रहना

धोखाधड़ी से कमाए हुए धन पर टोनी बहुत ऐंठ दिखाता था, जब कानून ने उसके सारे धन को जप्त कर लिया। तब भी उसका अहंकार बरकरार रहा वह किसी से सीधे मुंह बात भी नहीं करता।

‘ल’ से प्रमुख मुहावरे

1 लाल पीला होना – क्रोध करना

अपराधियों को पकड़ पाने में असमर्थ पुलिस वालों पर दारोगा साहब लाल पीला हो गए।

2 लकीर का फकीर होना – बात पर अडिग रहना

सत्यवादी लोग अपने वचन पर अडिग रहते हैं चाहे उसके लिए उन्हें कितनी ही भारी कीमत चुकानी क्यों ना पड़े।

3 लोहा लेना – सामना करना

रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों की हुकूमत को बर्दाश्त नहीं किया, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया।

4 लंगोटिया यार – जिगरी दोस्त

रत्नेश- नवीन लंगोटिया यार है इन्होंने अपनी दोस्ती को बचपन से बरकरार रखी है।

5 लकीर पीटना – एक ही बात की रट लगाना

सांप अपना रास्ता लेकर निकल गया किंतु उसको देखने वाले लकीर को ही सांप समझ कर पीटते रहे।

6 लहू के घूंट पीकर रह जाना – भारी क्रोध को अपने भीतर समेट लेना

राह चलते असामाजिक लोगों द्वारा गाली-गलौज किए जाने पर भी लोग लहू के घूंट पीकर रह जाते हैं। क्योंकि उनसे उलझना अपने लिए ही नुकसान दे हो जाता है।

7 लोहे के चने चबाना – कठिन परिश्रम करना

महाराणा प्रताप की थोड़ी सी सेना ने अकबर की विशाल सेना को लोहे के चने चबाने पर विवश कर दिया।

8 लोहा मानना – श्रेष्ठता स्वीकार करना

हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप ने अकबर के विशाल सेना के समक्ष अपना लोहा मनवाया जिसके कारण उसकी सारी सेना परास्त होकर वापस लौट गई।

‘व’ से प्रमुख मुहावरे

1 विपत्ति मोल लेना – जानबूझकर संकट में पडना

शांति से जा रहे बैल को जब लोगों ने लाठी मारकर भगाना चाहा, वह बैल बिगड़ गया और लोगों पर टूट पड़ा इसे ही कहते हैं विपत्ति मोल लेना।

2 वेद वाक्य मानना – पौराणिक तथ्यों को मानना

वेद-पुराण किसी भी समाज तथा व्यक्ति के लिए मार्गदर्शन का कार्य करते हैं, उनके वाक्य और उद्देश्यों को मानने वाला व्यक्ति सफल होता है।

‘स’ से प्रमुख मुहावरे

1 सिर उठाना – विरोध करना

फैक्ट्री के कर्मचारियों को जैसे-जैसे मनमानी करने की छूट मिलने लगती है वह धीरे-धीरे अपना सिर उठाने लगते हैं।

2 सोने पर सुहागा – अच्छे पर और अच्छा

एम.बी.ए की पढ़ाई के लिए भारी ब्याज पर लोन लेने ही वाला था, कि सरकार ने विद्यार्थियों के लिए कम ब्याज पर लोन देने की सुविधा की घोषणा करके सोने पर सुहागा का कार्य किया।

3 सिर आंखों पर बिठाना – खूब आदर देना

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके लौटी भारतीय क्रिकेट टीम को लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया।

4 सबको एक ही लाठी से हांकना – एक जैसा व्यवहार करना

इस मुहावरे का उदाहरण

कम पढ़े लिखे तथा अशिक्षित लोग लोगों के बीच भेद नहीं कर पाते वह सबको एक ही लाठी से झांकने लगते हैं चाहे सामने का व्यक्ति कितना ही शिक्षित और विद्वान क्यों ना हो।

5 सिर पर पांव रखकर भागना – तत्काल भागना

जवाबी कार्यवाही को देखते हुए घुसपैठिए सिर्फ पांव पर रख कर भाग खड़े हुए।

6 श्री गणेश करना – कार्य आरंभ करना

अपने जीवन की जमा पूंजी से कारोबार का श्रीगणेश किया ताकि गृहस्थी सुचारू रूप से चल सके।

7 शतरंज की चाल चलना – अपने कदम को सोच विचार कर आगे बढ़ाना

आचार्य चाणक्य ने शतरंज की चाल चलते हुए उस समय के दुष्ट आक्रांताओं और विधर्मीयों का नाश किया था।

8 सब्ज बाग दिखाना – झूठा आश्वासन देना

चुनाव के समय हर एक नेता जनता को सब्जबाग दिखाते हैं। जनता इतनी भोली भाली होती है कि वह उनके झूठे आश्वासन में फंस जाती है और अपना बहुमूल्य वोट उन्हें दे देती है।

‘ह’ से प्रमुख मुहावरे

1. हाथ से निकलना – वस में ना रहना

पढ़ाई के समय समय का खूब दुरुपयोग किया पढ़ने के समय को बर्बाद कर सफलता को अपने हाथ से निकलने दिया।

2 होश उड़ जाना – डर जाना

वायु सेना के जादुई करतब को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ गए।

3 हवा से बातें करना – बहुत तेज दौड़ना

भारत ने स्वदेशी तकनीक से बंदे भारत रेल का निर्माण किया जो देखते ही देखते हवा से बातें करने लगती है।

4 हथियार डालना – पराजय स्वीकार करना

कुछ विद्यार्थी पढ़ाई और मेहनत के डर से परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ही हथियार डाल देते हैं जो उन्हें जीवन भर दुख देता रहता है।

5 हाथ फैलाना – याचना करना

इस मुहावरे का उदाहरण

कोरोना महामारी के समय छोटे-छोटे देशों ने सहायता के लिए बड़े देशों के आगे हाथ फैलाए ताकि उनकी सहायता हो सके।

6 हाथ मलना – पछताना

सलीम पढ़ाई की उम्र में छोटी-मोटी नौकरी करने लगा था जब उसे बढ़िया नौकरी की आवश्यकता हुई तो पढ़ाई की डिग्री नहीं होने के कारण वह हाथ मलता रह गया।

7 हाथ उठाना – मारने को तैयार होना

लोगों की गंभीर लापरवाही को देखते हुए अब प्रशासन ने हाथ उठाना चालू किया।

8 हाथ पांव फूलना – घबरा जाना

अचानक रास्ते में जहरीले सांप को देखकर हाथ पांव फूल गए न जाने वह कब डस ले।

9 हाथ पैर मारना – बहुत कोशिश करना

परीक्षा की तैयारी के लिए कितने ही कोचिंग सेंटर में हाथ पैर मारना पड़ा तब जाकर परीक्षा की ठीक प्रकार से तैयारी हो सकी।

10 हथेली पर सरसों जमाना – कठिन कार्य करना

इस मुहावरे का उदाहरण

अपने असाधारण हठ के लिए अज्ञानी लोग हथेली पर सरसों जमाने का कार्य करते हैं।  जिससे ना कभी उनकी हठ पूरी होती है और ना ही सरसों जम पाती  है।

11 हुक्का पानी बंद करना – संबंध तोड़ना

असामाजिक कार्य करने पर एक परिवार का पूरे गांव ने हुक्का पानी बंद कर दिया और पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।

12 हाथ धोकर पीछे पड़ना – बुरी तरह से पीछा करना

सफलता को पाने के लिए मोहन उसके पीछे हाथ धोकर दो साल तक पड़ा रहा तब जाकर उसे सफलता नसीब हुई।

13 हाथों हाथ बिकना – शीघ्र बिक जाना

बाजार में टाटा ने ऐसी सुविधाजनक गाड़ियों को पेश किया कि देखते ही देखते वह हाथों-हाथ बिक गए।

14 हाथों के तोते उड़ जाना – बहुत व्याकुल होना

अपनी गाड़ी चोरी की बात सुनकर मोहन के हाथों के तोते उड़ गए।

15 हक्का-बक्का रह जाना – आश्चर्यचकित होना

बचपन के मित्र को अचानक सामने देखकर सुरेश हक्का-बक्का रह गया क्योंकि उसे कभी आशा नहीं थी वह मिल सकेगा।

16 हाथ खींचना – सहायता ना करना

निरंतर गिरती अर्थव्यवस्था के समय सरकार की सहायता करने के बजाय पूंजीपतियों ने अपना हाथ खींच लिया जिससे अर्थव्यवस्था बिगड़ती गई।

17 हाथ तंग होना – पैसों की कमी होना

इस मुहावरे का उदाहरण

महीने की कमाई करने वाले लोगों के हाथ सदेव तंग रहते हैं जिससे उनकी आवश्यकताएं भी ठीक प्रकार से पूरी नहीं हो पाती।

18 हवा का रुख पहचानना – सटीक अनुमान लगाना

सीमा पर चीन के अचानक बढ़ती गतिविधि को भारतीय सेना पहचान गए और समय रहते हुए उनके मंसूबों को पूरा होने से रोक दिया।

19 हाथ रंगना – किसी की हत्या करना

भारत में अनेकों ऐसे घोटाले हुए जिसमें बड़े-बड़े नेताओं के हाथ रंगे होने की खबर थी किंतु सभी घोटालों की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होने दी।

20 हाथ काटना – बाजी हाथ से निकलना

गेंदबाजों ने अंतिम ओवर में सर्वाधिक रन देकर अपने हाथ स्वयं काट लिए।

21 हाथ बटाना – सहयोग करना

बेटियां मां के साथ घर गृहस्ती में बचपन से ही हाथ बट आने लगती है जबकि लड़के ऐसा नहीं करते।

22 हवाई किले बनाना – ऊंची ऊंची कल्पना करना

छोटी सी नौकरी से बड़े बड़े शौक पूरा करना हवाई किले बनाना जैसा है जो इस नौकरी से कभी पूरा नहीं हो सकता।

23 हाथ खड़े करना – समर्पण करना

पाकिस्तान ने अपनी जनता दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने के लिए भी हाथ खड़ा कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण।

रस की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण

अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण – Alankar in hindi

सर्वनाम की पूरी जानकारी – परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण 

हिंदी वर्णमाला की पूरी जानकारी

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – One Word Substitution

उपसर्ग की संपूर्ण जानकारी

क्रिया की परिभाषा, उदहारण, भेद

समास की परिभाषा, उदाहरण, भेद

अव्यय की परिभाषा, भेद, और उदाहरण

विशेषण की परिभाषा, भेद, तथा उदाहरण

क्रिया विशेषण की परिभाषा, भेद, और उदाहरण

कारक की परिभाषा, भेद, और उदहारण

पर्यायवाची शब्द संग्रह

 

निष्कर्ष

उपरोक्त अध्ययन से हमने मुहावरे और उसकी व्याख्या को विस्तृत रूप से जाना और अपने सामान्य जीवन में प्रयोग होने वाले मुहावरे का भी अर्थ को समझा। यह सभी मुहावरों की व्याख्या लेखक ने अपने अनुभव और ज्ञान से किया है। आप इन की व्याख्या अपने शब्दों में भी कर सकते हैं।  अपने आम जीवन में होने वाली घटनाओं से भी जोड़ सकते हैं।

आशा है मुहावरे पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया हो आपके ज्ञान की वृद्धि और सकी हो तथा आप की परीक्षाओं में योगदान दे सका हो।

अपने सुझाव या प्रश्न के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Comment