Lakhnavi Andaaz mcq

यशपाल द्वारा रचित यथार्थवादी शैली में लखनवी अंदाज पाठ जो कक्षा दसवीं पाठ्य पुस्तक में पढ़ाई जाती है। इस पाठ्य पुस्तक से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न उत्तर यहां प्राप्त करेंगे। इस लेख में आप लखनवी अंदाज पाठक का बहु विकल्प mcq टाइप के प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे। हमें यह आशा है आप इन प्रश्नों के माध्यम से पूरे पाठ को पुनः स्मरण कर लेंगे।

लखनवी अंदाज पाठ का बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर कक्षा 10

1 प्रश्न लेखक यशपाल का जन्म मृत्यु क्रम उचित विकल्प का चयन करें।

  1. 1803-1976
  2. 1903-1919
  3. 1903-1976
  4. 1947-2005

उत्तर-1903-1976

2 प्रश्न- लेखक ने लखनवी अंदाज पाठ को किस शैली में लिखा?

  1. सामाजिक शैली
  2. यथार्थवादी शैली
  3. साक्षात्कार शैली
  4. व्यंग्यात्मक शैली

उत्तर- यथार्थवादी शैली

लखनवी अंदाज कक्षा दसवीं ( पाठ का सार, प्रश्न उत्तर )

3 लेखक ने रेलगाड़ी में किस दर्जे की टिकट खरीदी थी?

  1. फर्स्ट क्लास
  2. सेकंड क्लास
  3. थर्ड क्लास
  4. स्लीपर क्लास

उत्तर- सेकंड क्लास

4 प्रश्न- सेकंड क्लास में लेखक की मुलाकात किससे होती है?

  1. सिपाही से
  2. लेखक से
  3. टिकट चेकर से
  4. नवाब से

उत्तर- नवाब से

नेताजी का चश्मा ( पाठ का सार, प्रश्न उत्तर ) class 10

Netaji ka Chashma MCQ ( नेताजी का चश्मा वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

5 प्रश्न- लेखक ने नवाब को पहली बार किस मुद्रा में देखा था?

  1. पालथी मारे बैठे
  2. सोए हुए
  3. खीरा खाते हुए
  4. अखबार पढ़ते हुए

उत्तर- पालथी मारे बैठे

6 प्रश्न-नवाब ने खीरे को कहा रखा था?

  1. ट्रेन की सीट पर
  2. अपने बैग में
  3. तौलिए पर
  4. अपने हाथों में

उत्तर- तौलिए पर

7 प्रश्न-ट्रेन में लेखक के आ जाने से किसका एकांत भंग हुआ?

  1. नवाब साहब का
  2. बौद्ध महिला का
  3. ट्रेन में बैठे हैं सिपाहियों का
  4. लेखक मंडली का

उत्तर- नवाब साहब का

8 प्रश्न- नवाब साहब ने लेखक से क्या खाने का आग्रह किया?

  1. ककड़ी
  2. मूंगफली
  3. बिरयानी
  4. खीरा

उत्तर-खीरा

9 प्रश्न- लेखक ने नवाब साहब की आंखों में देखा?

  1. क्रोध
  2. उत्साह
  3. असंतोष
  4. उत्तेजना

उत्तर- असंतोष

10 प्रश्न- लेखक सेकंड क्लास डब्बे में क्यों चढ़े थे?

  1. समय का सदुपयोग करते हुए लेख लिखने के लिए
  2. शौक पूरे करने के लिए
  3. नवाब को देखने के लिए
  4. गाड़ी छूटने वाली थी

उत्तर- समय का सदुपयोग करते हुए लेख लिखने के लिए

11 प्रश्न- कौन सी बात लेखक के अनुमान के विपरीत निकली?

  1. डिब्बे में बहुत भीड़ थी
  2. डिब्बा खाली था
  3. डिब्बे में खूब सारे नवाब बैठे थे
  4. डिब्बा निर्जन नहीं था।

उत्तर- डिब्बा निर्जन नहीं था

Balgobin bhagat MCQ ( बालगोबिन भगत प्रश्न उत्तर )

बालगोबिन भगत ( Summary, question, solution ) Class 10

lakhnavi andaaz mcq online test

12 प्रश्न- लेखक नवाब की ओर से नजरें क्यों हटा रहे थे?

  1. अहंकार के कारण
  2. संकोच के कारण
  3. आत्मसम्मान के कारण
  4. घबराहट के कारण

उत्तर- आत्मसम्मान के कारण

13 प्रश्न- डिब्बे में प्रवेश कर लेखक ने क्या महसूस किया?

  1. एकांत
  2. उत्साह
  3. असंतोष
  4. कुछ नहीं

उत्तर – असंतोष

14 प्रश्न- लेखक ने खीरे पर क्या बुरका था?

  1. नमक और मिर्च
  2. लाल मिर्च
  3. काला नमक
  4. जीरा मिला नमक और लाल मिर्ची

उत्तर – जीरा मिला नमक और लाल मिर्ची

15 प्रश्न- वल्लाह शब्द किस श्रेणी में आता है?

  1. तद्भव
  2. तत्सम
  3. विदेशी
  4. देसी

उत्तर-विदेशी

16 प्रश्न- नवाब साहब खिड़की से बाहर क्या चीज फेंक रहे थे?

  1. खीरे के फाक को
  2. कागज के बंडल को
  3. तोलिए को
  4. पान के थूक को

उत्तर- खीरे के फाक को

17 प्रश्न- नवाब साहब खीरे को क्यों फेंक रहे थे?

  1. खीरा खराब था
  2. वह अपना नवाबी अंदाज दिखाना चाह रहे थे
  3. खीरा कड़वा था
  4. वह खीरा खाना पसंद नहीं करते थे

उत्तर- वह अपना नवाबी अंदाज दिखाना चाह रहे थे

18 प्रश्न- लेखक ने खीरा ना खाने के लिए बहाना क्यों किया?

  1. वह नवाब को नहीं जानते थे
  2. आत्मसम्मान की रक्षा के लिए
  3. खीरा जूठा
  4. नवाब साहब खीरा नहीं देना चाहते थे

उत्तर-आत्मसम्मान की रक्षा के लिए

19 प्रश्न- नवाब साहब के पास कितने खीरे थे?

  1. दो
  2. पांच
  3. चार
  4. तीन

उत्तर – दो

20 प्रश्न – खीरा काटने के लिए नवाब ने चाकू कहां से निकाला?

  1. सूटकेस से
  2. जेब से
  3. थैले से
  4. सीट के नीचे से

उत्तर-जेब से

lakhnavi andaaz mcq question answer

21 प्रश्न- नवाब को क्या पसंद नहीं था?

  1. किसी से बात करना
  2. खीरा खाना
  3. चुप रहना
  4. शहर का कोई शरीफ व्यक्ति उन्हें मझले दर्जे में सफर करते देखे

उत्तर-शहर का कोई शरीफ व्यक्ति उन्हें मझले दर्जे में सफर करते देखे

22 प्रश्न- लेखक के अनुसार नवाबों की प्रमुख विशेषता क्या है?

उत्तर- लेखक ने जब ट्रेन के सेकंड क्लास में नवाब को देखा और उसके क्रियाकलाप को देखा तो उन्हें लगा कि सभी नवाब अपनी झूठी शान के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते हैं। उन्हें दिखावा बेहद पसंद होता है वह किसी से नीचे रहना या उन्हें किसी चीज में कम आंकना स्वीकार नहीं करते। यही कारण था वह अपनी झूठी शान के कारण खीरे को काट कर उस पर नमक मसाला लगाकर भी फेंक रहे थे, जबकि उन्हें खाने का भीतरी मन अवश्य कर रहा था।

23 प्रश्न- लखनवी अंदाज पाठ के लेखक कौन है?

उत्तर- लेखक यशपाल लखनवी अंदाज पाठ के लेखक हैं।

24 प्रश्न- लेखक की दृष्टि में खीरा किस वर्ग का प्रतीक है?

उत्तर- लेखक ने खीरा को मामूली वर्ग से जोड़ कर देखा जिन्हें सामंती व्यवस्था अपने दिखावे के लिए प्रयोग करती है और फेंक देती है। इस सामंती व्यवस्था ने देश की जड़ों को कमजोर किया है।

25 प्रश्न- लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं?

उत्तर- लखनऊ स्टेशन पर खीरे का सही इस्तेमाल करने का तरीका वह वर्ग जानता है जो संघर्ष करता है जो रोजी-रोटी के लिए खीरे का व्यापार करता है।  उसे ही खीरे के वास्तविक इस्तेमाल का तरीका मालूम होता है अन्यथा सामंती व्यवस्था के लोग इसका इस्तेमाल किया जाने।

26 प्रश्न- लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का कारण क्या बताया?

उत्तर- लेखक ने नवाब साहब के हावभाव को अपनी उपस्थिति के बाद पढ़ लिया था। नवाब भीतरी मन से उनसे ईर्ष्या कर रहे थे जैसे उनके शांति को लेखक ने भंग कर दिया हो ऐसा प्रतीत हो रहा था। जब नवाब साहब ने लेखक से खीरा खाने का आग्रह किया तो लेखक ने पेट भरा होने का हवाला देकर खीरा खाने से मना कर दिया। उन्होंने पेट की स्थिति ठीक ना होने का भी हवाला दिया।  जिसके बाद नवाब साहब ने खीरे को नवाबी ठाट दिखाते हुए एक-एक कर खिड़की से बाहर फेंक दिया।

अन्य लेख भी पढ़ें

जीवन युद्ध है आराम नहीं पर निबंध लिखिए

प्रदूषण पर निबंध

ध्वनि प्रदूषण की समस्या के लिए संपादक को पत्र

शिक्षा निदेशक को पत्र ( Letter to director of education )

संपादक को पत्र

अवकाश हेतु पत्र

समापन

लेखक यशपाल ने सामंती व्यवस्था को उजागर करने के लिए इस लेख को लिखा है, जिसमें नवाब साहब ने अपने क्रियाकलापों से यह सिद्ध किया कि जहां गरीबों को खाने के लिए भोजन उपलब्ध नहीं है वही वह अपने झूठे शान के कारण उस अनाज को बर्बाद कर देते हैं। जिससे किसी व्यक्ति का पेट भर सकता था उसे यूं ही व्यर्थ फेंक दिया सामंती व्यवस्था ने भारत की मजबूत जड़ों को खोखला करने का कार्य किया। यहां के सामान्य दबे कुचले लोगों को हास्य स्थिति पर ला खड़ा किया।

उपरोक्त लेख में हमने पाठ के महत्वपूर्ण बहुविकल्पी प्रश्न की श्रृंखला तैयार की जिन्हें पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा इन प्रश्नों के माध्यम से आप पूरा पाठ स्मरण कर सकेंगे।

Leave a Comment